Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है, इसके साथ ही एक्टर 4 साल बाद कमबैक करेंगे, लेकिन पठान पर विवाद शुरू हो गया जो अभी तक जारी है। इस बीच किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान के साथ पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे। एक्टर यशराज ऑफिस के बाहर फैमिली के साथ नजर आएं। शाहरुख ने परिवार के साथ तो फिल्म देख ली लेकिन इसकी चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के मंत्री गिरीश गौतम ने शाहरुख खान को चैलेंज दिया था कि वो अपनी बेटी के साथ पठान देखकर दिखाएं। किंग खान तो किंग खान हैं, उन्होंने न सिर्फ बेटी बल्कि पत्नी और बेटे के साथ भी पठान देखी और उन्हें जवाब दे दिया है।
इस दौरान शाहरुख खान क्रीम कलर की टीशर्ट और नीले रंग की पैंट में नजर आएं। वहीं आर्यन ने सफेद टीशर्ट पहनी थी। सुहाना खान ऑफ वाइट हुडी में थीं।
शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ देखें पठान- गिरीश गौतम
पिछले साल दिसंबर में जब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ था तब मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भगवा बिकनी का विरोध किया था और एनडीटीवी से बात करते हुए मिनिस्टर ने कहा था- ”शाहरुख खान को अपनी बेटी के साथ यह फिल्म (पठान) देखनी चाहिए। उन्हें फोटो अपलोड करके पूरी दुनिया को बताना भी चाहिए कि ऐसी फिल्म को अपनी बेटी के साथ देख रहे हैं।”
बुर्ज खलीफा पर रिलीज हुआ पठान का ट्रेलर
15 जनवरी को शाहरुख खान की मौजूदगी में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस दौरान शाहरुख खान ने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया।
साध्वी प्राची ने किया पठान पर कमेंट
बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर लॉन्च के बाद साध्वी प्राची का कमेंट भी आया। जिसमें उन्होंने लिखा- ”शाहरुख ने दावा किया है कि जब से ‘पठान’ फिल्म का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया है, सनातनियों का बायकॉट ट्रेंड ढीला पड़ गया है ! सनातनी बंधुओं साबित कर दो और नकली बादशाह की अकड़ उतार दो 25 को।”
एक्शन अवतार में दिखेंगे किंग खान
शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, और इस ट्रेलर में शाहरुख खान का दमदार एक्शन अवतार दिखा। जहां शाहरुख खान सोल्जर के रूप में हैं और देश को आतंकी हमले से बचाएंगे, वहीं जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन के रोल में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण भी सोल्जर के रूप में शाहरुख खान का साथ देंगी।
कितने करोड़ के बजट में बनी है पठान
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म पठान 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। वहीं मीडिया राइट्स 100 करोड़ में बिके हैं। फिल्म अप्रैल में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।