Pathaan Release controversy: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बहुप्रतिक्षित और विवादित फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद में प्रमोशन के लिए एक मॉल में लगे ‘पठान’ के पोस्टर्स को बजरंग दल और हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने तोड़फोड़ करते हुए मॉल के मालिकों को फिल्म की स्क्रीनिंग न करने की धमकी भी दी थी। अब जैसे-जैसे फिल्म रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, मल्टीप्लेक्स के मालिकों को डर सताने लगा है।
मल्टीप्लेक्स के बाहर सुरक्षा की मांग
जानकारी के मुताबिक गुजरात के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के लोगों ने फिल्म की मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujrata CM Bhupendra Patel) और गृहमंत्री हर्ष संघवी से मदद की गुहार लगाई है। उन्हें डर है कि फिल्म की रिलीज के वक्त सिनेमाघरों के बाहर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है। जिसके मद्देनजर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात ने सीएम और गृहमंत्री से सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
बता दें कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु भाई पटेल ने एक आवेदन देते हुए कहा है कि उन्हें फिल्म ‘पठान’ की रिलीज को लेकर कई संगठनों द्वारा थिएटर पर हमला करने की धमकी दी जा रही है। जिसके कारण अब वह सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
गौतलतब है कि फिल्म ‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ के रिलीज होते ही विवाद खड़ा हो गया था। इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone )ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई थी। जिसे लेकर कहा जा रहा था कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। फिल्म को बैन करने की भी मांग उठ रही थी, जिसके बाद सेंसर बोर्ड के कहने पर फिल्म और गाने में कई बदलाव किए गए हैं।
आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज हुआ था और फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर में शाहरुख खान को सच्चा देशभक्त दिखाया है, जो सीक्रेट मिशन पर है और आतंकवादियों के हमले से देश को बचाने में लगा है।