Cameo Special: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ तो आपने जरूर देखी होगी, नहीं भी देखी होगी तो फिल्म का गाना ‘दीवानगी दीवानगी’ तो देखा ही होगा। ये गाना इसलिए इतना पॉपुलर है क्योंकि इस गाने में 2-4 नहीं बल्कि 30 बॉलीवुड स्टार्स ने कैमियो किया था। इस गाने में सलमान खान, संजय दत्त, धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार, शबाना आजमी, रेखा, जूही चावला. सैफ अली खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा, बॉबी देओल, उर्मिला मातोंडकर, विद्या बालन, तब्बू, लारा दत्ता, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, अरबाज खान, गोविंदा, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारे नजर आए थे।
शाहरुख खान की हर एक्ट्रेस को लेना चाहती थीं फराह खान
इस गाने के मेकिंग वीडियो में फराह खान ने बताया कि वो इस गाने में शाहरुख खान की सभी एक्ट्रेसेज को लेना चाहती थीं। तभी आप गाने में काजोल, रानी मुखर्जी, जूही चावला, प्रीति जिंटा, उर्मिला मातोंडकर, करिश्मा कपूर, प्रियंका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी समेत तमाम एक्ट्रेसेज को देखते हैं।
फराह खान ने बताया कि इतने सारे एक्टर्स को एकसाथ मैनेज करने में उन्हें ज्यादा समस्या नहीं होती है क्योंकि जब वो माइक पर आती हैं तो सभी डर जाते हैं। फराह ने बताया कि हम इस गाने के लिए एक्टर्स के घर गए थे और उन्हें ऐसे इनवाइट कर रहे थे जैसे घर में शादी हो। फराह ने बताया कि वो आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को एक फ्रेम में लाना चाहती थीं मगर ऐसा हो नहीं पाया।
आमिर खान ने फराह से बोला था झूठ!
फराह खान ने बताया कि आमिर खान को उन्होंने बुलाया था मगर उन्होंने कहा कि वो तारे जमीन की एडिटिंग में बिजी हैं। फराह ने उन्हें दो घंटे को आने को कहा मगर उन्होंने कहा कि अगर मैं दो घंटे एडिटिंग छोड़कर आऊंगा तो मेरी फिल्म 6 महीने डिले हो जाएगी। फराह ने बताया कि बाद में उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं आना चाहता था।'”
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में बिजी थे अमिताभ बच्चन
फराह खान ने बताया कि वो इस गान में अमिताभ बच्चन को भी लेना चाहती थीं मगर वो अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में बिजी थे इसलिए गाने का हिस्सा नहीं बन पाएं। हालांकि ओम शांति ओम फिल्म के अवॉर्ड शो वाले सीक्वेंस में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कैमियो था।
जूनियर आर्टिस्ट और स्पॉट बॉय भी थे उत्साहित
फराह खान ने बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान माहौल बहुत अच्छा था। पहली बार शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान, संजय दत्त साथ में शूटिंग कर रहे थे। हर दो घंटे में कोई नया एक्टर आ रहा था। जूनियर आर्टिस्ट उत्साहित थे वे ताली बजा रहे थे। मिथुन दा आए तो स्पॉट बॉय, लाइटमैन सब दौड़ने लगे, सबको उनका ऑटोग्राफ लेना था, सबको उनके साथ तस्वीरें क्लिक करानी थी। धर्मेंद्र आए तो सभी तालियां बजाने लगे। सभी एक्टर्स एक दूसरे से मिल रहे थे।
वहीं इस गाने को लेकर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि लोग बात करते हैं कि फिल्म एक्टर्स में दुश्मनी होती है, मगर देखिए एक गाने में कितने स्टार्स साथ थे। 30 एक्टर किसी और की फिल्म में काम करने क्यों आएंगे।
वहीं गाने का म्यूजिक कंपोज करने वाले विशाल शेखर ने भी बताया कि फराह खान के साथ काम करना उन्हें अच्छा लगता है। फराह ने कहा कि उनका टेस्ट कॉमर्शियल है और उनकी कोशिश रहती है कि वो ऐसा गाना बनाएं जिसे बार बार लोगों को सुनने का मन करें और विशाल शेखर ने बहुत अच्छा गाना बनाया है।
रवीना टंडन और देवानंद क्यों नहीं बने गाने का हिस्सा?
फराह खान ने बताया कि रवीना टंडन को वो गाने में लेना चाहती थीं मगर वो उस वक्त बहुत ज्यादा प्रेग्नेंट थीं। वहीं देवानंद से जब फराह ने गाने में शामिल होने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक किसी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस नहीं दी है और वो इस फिल्म में भी कैमियो नहीं करेंगे।
फराह खान ने कहा कि शाहरुख खान इस गाने में सायरा बानो और दिलीप कुमार को लेना चाहते थे। फराह ने बताया कि शाहरुख खान से उनसे कहा था कि वो सबको लाएं दिलीप कुमार और सायरा बानो को वो खुद लेकर आएंगे। हालांकि वे दोनों इस गाने का हिस्सा नहीं बने।
कैमियो स्पेशल सीरीज में आज आपने पढ़ी ओम शांति ओम के इस गाने की कहानी यहां क्लिक करके पढ़ें जब अक्षय कुमार की फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो ने लूट ली थी लाइमलाइट।