कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी पहुंचे और इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते नजर आए। दरअसल, अपने पसंदीदा स्टार को करीब से देखने का सपना लेकर प्रशंसक स्टेडियम में गए थे। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। मेसी को पास से ना देख पाने की वजह से फैंस गुस्से में नजर आए और इसके बाद स्टेडियम में फैंस ने कुर्सियां, बोतलें आदी चीजें फेंक दी। स्टार फुटबॉलर महज 5 मिनट के लिए स्टेडियम में आए थे और तुरंत वहां से निकल गए।

फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी ने वर्चुअली स्टेडियम में अपनी 70 फीट ऊंची मूर्ती का अनावरण किया। इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान से भी मुलाकात की। इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाहरुख ने फुटबॉलर मेसी से मुलाकात अपने छोटे बेटे अबराम खान संग की। स्टार फुटबॉलर से मिलने के बाद किंग खान के बेटे अबराम बेहद खुश नजर आए और उनके चेहरे पर एक अलग चमक देखने को मिली। वहीं, शाहरुख ने भी मेसी से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। किंग खान और मेसी को एक साथ देखना फैंस के लिए बेहद खास पल बन गया। वायरल वीडियो में देखने को मिला कि किंग खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थी।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के ‘रंगबाज’ गाने ने किया बड़ा धमाका, व्यूज ने तोड़े रिकॉर्ड

सुपरस्टार शाहरुख खान के दोनों बेटे लियोनेल मेसी के फैंस हैं। जब अबराम ने मेसी से मुलाकात की, तो इस बात का सबूत मिल गया कि उनकी दीवानगी फुटबॉलर को लेकर काफी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया प्रशंसक कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग मेसी की झलक ना पाने की वजह से थोड़े नाराज नजर आए और स्टेडियम में तोड़फोड़ करने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2025 का बॉक्स ऑफिस किंग कौन रहा? जिनकी फिल्मों ने तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड