सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने हाथ में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की डिग्री थामे नजर आ रहे हैं। शाहरुख डिग्री दिखाते हुए मुस्कुरा रहे हैं, अब किंग खान की तुलना देश के प्रधानमंत्री से होने लगी है।
क्यों वायरल होने लगी शाहरुख खान की तस्वीर?
दरअसल बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री का मुद्दा उछला था। जब गुजरात हाईकोर्ट ने पीएम की डिग्री जारी करने के केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को खारिज र दिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका को भ्रामक बताते हुए उन पर 25 हजार का जुर्माना भी लगा दिया। बीजेपी ने इसे न्याय की जीत बताया तो वहीं केजरीवाल ने ट्वीट करके फैसले पर सवाल उठाया था।
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ”क्या देश को ये जानने का अधिकार भी नहीं है कि उनके पीएम कितने पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का जबरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जाएगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ और कम पढ़े लिखे पीएम देश के लिए खतरनाक हैं।
अब शाहरुख खान की डिग्री लिए हुए तस्वीर वायरल होने लगी, लोग शाहरुख से पीएम मोदी की तुलना कर रहे हैं और कह रहे हैं ‘जिसकी डिग्री असली हो वो सिर उठाकर दिखाता है, सिर छुपाता नहीं।’
वहीं एक ने लिखा है, बिना बोले अगला बहुत कुछ कह गया।
लेकिन क्या शाहरुख खान ने पीएम मोदी को चिढ़ाने के लिए ये डिग्री दिखाई है या मामला कुछ और है? दरअसल शाहरुख खान की डिग्री के साथ ये तस्वीर अभी की नहीं है बल्कि साल 2016 की है। जब शाहरुख खान ने 28 साल बाद हंसराज कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी। शाहरुख खान उन दिनों अपनी फिल्म ‘फैन’ का प्रचार करने हंसराज कॉलेज आए थे और अपनी डिग्री भी ले ली। शाहरुख ने उस वक्त कहा था कि 28 साल बाद उसी कॉलेज आकर उन्हें खुशी हो रही है और मलाल है कि उनके बच्चे उनके साथ नहीं है क्योंकि मैं उन्हें हर कोना दिखाना चाहता था।