सुहाना खान भी जाह्नवी कपूर और सारा अली खान की तरह बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं। सुहाना खान के बॉलीवुड में आने की भी चर्चा बीते दिनों खूब हुई थी। बी-टाउन की सुर्खियों में रहने के बावजूद भी इस राज से पर्दा नहीं हट सका था कि सुहाना खान किसे डेट करना चाहती हैं? लेकिन अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ इंस्टाग्राम चैट सेशन के दौरान सुहाना ने खुलासा किया है कि वह किस एक्टर को डेट करना चाहती हैं।
चैट सेशन के दौरान सुहाना से सवाल पूछा गया था, ”आप किसे डेट करना चाहती हैं?” जवाब में सुहाना ने खुलासा किया कि साउथ कोरियन पॉप सिंगर, एक्टर, गीतकार और मॉडल किम जुन मेयॉन (Kim Jun-myeon) को डेट करना चाहती हैं। सुहाना ने रिप्लाई में- किम जुन की तस्वीर को शेयर कर लिखा था कि इन्हें। बता दें कि किम जुन को उनकी स्टेज परफॉर्मेंस सुहो के बाद चर्चा में आ गए थे।
बता दें कि कुछ दिन पहले सुहाना खान ने अपने कॉलेज में हुए रोमिया-जुलिएट प्ले में जुलिएट का रोल अदा किया था। शाहरुख खान भी बेटी सुहाना का प्ले देखने के लिए लंदन गए थे। जूम टीवी.कॉम के दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, ”जब वह मुंबई में थी, तो उसने कई सारे प्ले में स्कूल के दिनों में रोल निभाया था। लेकिन अब वह लंदन में रोमियो-जुलिएट में जुलिएट का रोल अदा कर रही है, जो कि बहुत बड़ी बात है। यह बहुत अच्छा था। वह बहुत खुश थी और मुझे लगता है कि उसने अच्छा परफॉर्म किया। न केवल उसने, बल्कि सभी ने बहुत अच्छा किया। अपनी बेटी को जुलिएट का रोल निभाते हुए देखना मेरी लिए बहुत बड़ी बात थी।”
सुहाना खान के एक्टर बनने को लेकर ‘जीरो’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने कहा था, ”वह हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहती है। फिलहाल मुझे लगता है कि उसे अभी आने वाले चार-पांच सालों तक थियेटर करना चाहिए या फिर जबतक उसकी मर्जी है।”
(और ENTERTAINMENT NEWS)
