फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब हमारे बीच नहीं रहे। 9 मार्च को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बीते दिनों एक्टर की मौत को संदिग्ध बताते हुए एक नया एंगल सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम के जिस फार्महाउस में एक्टर अपनी मौत से पहले रुके थे, उसके मालिक विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने अपने पति पर एक्टर की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया है।

हालांकि विकाश ने इस पर अपनी सफाई दी है। इसी बीच सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने उनके आखिरी पलों के बारे में खुलासा किया है। मैनेजर ने बताया कि एक्टर के आखिरी शब्द क्या थे। बेटी और पत्नी को लेकर उन्होंने क्या कहा। साथ ही संतोश ने यह भी बताया कि एक्टर को दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी।

सांस लेने में हो रही थी परेशानी

ईटाइम्स के साथ बातचीत में सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने खुलासा किया कि सतीश कौशिक ने लगभग 8.30 बजे डिनर खत्म किया। 9 मार्च, 2023 को सुबह 8:50 बजे उनकी मुंबई के लिए फ्लाइट थी तो वो सोने के लिए अपने कमरे में गए। फिर 12:05 बजे उन्होंने बहुत जोर से मेरा नाम पुकारना शुरू किया। मैं दौड़ता हुआ गया और पूछा कि क्या हुआ सर? क्यूं चिल्ला रहे हो? आपने मुझे फोन पर कॉल क्यों नहीं किया? उन्होंने मुझसे कहा कि सुनो, मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्लीज मुझे डॉक्टर के पास ले चलो। मैं और वो तुरंत कार में बैठ कर चले गए। हम जैसे की थोड़ी दूर पहुंचे उनके सीने में जोर से दर्द होने लगा और वह बोले जल्दी चलो।’

मैं मरना नहीं चाहता मुझे बचा लो

संतोष राय ने आगे बताया कि उन्होंने मेरे कंधे पर अपना सर रखा और मुझसे बोले कि मैं मरना नहीं चाहता मुझे बचा लो। मैं वंशिका (उनकी बेटी) के लिए जीना चाहता हूं। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना।’ हम 8 मिनिट में फोर्टिस अस्पताल पहुंच गए। जब हम वहां पहुंचे तो वह होश में नहीं थे। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह नहीं बच पाए।

संतोश ने आगे कहा कि ‘सतीश जी मुझसे कहते थे कि अगर कुछ होता है या कुछ भी चाहिए तो मैं सबसे पहले अनुपम जी और अनिल कपूर जी को फोन करूं। अनुपम जी ने मेरा कॉल नहीं उठाया था। वो गहरी नींद में सो रहे होगें। हालांकि अनुपम जी ने जल्द ही कॉल बैक किया। वे अगले दिन तक डटे रहे।’ संतोष ने बताया कि उन्होंने सतीश कौशिक के भाइयों के बच्चों को बुलाया और उन्हें सब कुछ बताया था। उन्होंने सतीश जी की पत्नी को भी इस बारे में बताया था।