Satish Kaushik Birth Anniversary: सतीश कौशिक बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक थे। उन्होंने बी टाउन की कई फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। अब एक्टर भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन वह आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा है। 13 अप्रैल को दिवंगत अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी है और इस खास मौके पर चलिए हम आपको बताते हैं एक्टर की लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा, जिसे खुद अभिनेता ने शेयर किया था।
दिल्ली में हुआ सतीश कौशिक का जन्म
सतीश कौशिक का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से की। इसके बाद वह मुंबई आ गए और यहां काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ मिली, जिसके साथ उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। ये एक मल्टीस्टारर मूवी थी, जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर समेत कई स्टार थे। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर थे। इस मूवी का उस समय में जितना हाइप था, उसके मुताबिक यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई।
आज अमिताभ बच्चन नहीं होते जलसा के मालिक, दो बार बेचकर फिर खरीदा अपना बंगला, नाम भी था बदला
कोमल नाहटा के इंटरव्यू में अभिनेता ने अपनी इस मूवी को लेकर बात की थी। जब होस्ट ने पूछा कि आपकी पहली दो फिल्में थी और दोनों फ्लॉप हो गई, तो उस दौरान आपने अपने आप को कैसे संभाला… टूट गए थे आप। इसके जवाब में एक्टर ने कहा था, “फ्लॉप तो छोटा शब्द है, वो होता है न डिजास्टर। टूट गया था, बेशक कोई भी टूटेगा। वो जैसे पहला बच्चा होता है… ‘रूप की रानी’ से मैं बहुत अटैच था। सारा कुछ ड्रीम, आकांक्षा, पसंद और जो-जो हिंदी फिल्मों में देखा है, वो डाल दो। मैं जब भी उसके शॉट देखता हूं सोचता हूं कि ये कैसे किया होगा मैंने।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि देखा जाए तो ‘रूप की रानी’ एक बहुत ही भव्य फिल्म थी, जिसके 9 प्रीमियर थे। उसके पहले प्रीमियर में पूरी कास्ट थी और लास्ट तक आते-आते मैं बोनी और अनिल ही बचे थे। एक्टर ने आगे कहा, “मुझे याद है हमारा हैदराबाद में प्रीमियर था और मैडम श्रीदेवी, बोनी और हम एक साथ एयरपोर्ट जा रहे थे। वो दोनों पीछे बैठे हुए थे और मैं आगे बैठा हुआ था। इस दौरान मैंने पूछा कि बोनी सिचुएशन क्या है, रिपोर्ट क्या है पिक्चर की।”
श्रीदेवी के सामने रोने लगे थे सतीश
फिर बोनी कपूर ने कहा कि सतीश वो डिजास्टर है। ये सुनने के बाद गाड़ी में शांति हो गई और कुछ देर बाद सतीश कौशिक फूट-फूटकर रोने लगे। ऐसे में श्रीदेवी ने उन्हें छुप करवाने की कोशिश की ‘सतीश जी सतीश जी प्लीज… आपकी गलती नहीं है’। यहां तक कि बोनी कपूर ने भी दिवंगत एक्टर से कहा कि सतीश मत रो, मुझे कमजोर मत करो।
फिर जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो छुप हो गए, क्योंकि वहां बहुत लोग थे। प्रीमियर में बहुत से लोग उनका इंटरव्यू लेने आए और लोग उनका पार्टी में इंतजार कर रहे थे। एक्टर ने कहा, “मैं ड्रिंक पी कर आया और मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया अकेला। फिर मैंने अपनी पत्नी को फोन कर दिया और शशि से कहा कि मेरी पिक्चर फ्लॉप हो गई, मैं तो सुसाइड कर रहा हूं, कूद जाऊंगा अभी और ये कहकर फोन रख दिया। वो डर गई, उसने अनुपम को फोन किया और अनुपम ने होटल वालों को। यहां मेरी कहानी ये थी कि मैं सुसाइड का सोच के शीशे की तरफ गया, तो फर्स्ट फ्लोर था और नीचे खाना लगा हुआ था।” हालांकि, एक्टर ने बाद में कहा कि सच में उनके मन में सुसाइड करने का ख्याल आया था।
