सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर जारी सियासत के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच ठन गई है। कंगना के मुंबई की तुलना पीओके से करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने एक न्यूज़ चैनल से कहा कि ‘ऐसे व्यक्ति को उसके बाप को यहां लेकर आना चाहिए…’।  यह पूछने पर कि शिवसेना के कुछ नेताओं ने कहा है कि कंगना रनौत को मुंबई में घुसने से रोकेंगे, तो संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सिर्फ शिवसेना की जागीर नहीं है, सभी पार्टी उसमें शामिल हैं। हम सब मिलकर तय करेंगे।

राउत ने कहा कि उस लड़की ने जो बात की क्या वह कानून की रिस्पेक्ट है। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने कंगना रनौत पर एक अभद्र टिप्पणी भी की। इस टिप्पणी को लेकर संजय राउत लोगों के निशाने पर आ गए। फिल्म डायरेक्टर मनीष मुंद्रा ने राउत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘नेताओं की यह पौध हम तैयार कर रहे हैं…अनपढ़… घमंड से भरे हुए।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ जरा इनके शब्द सुनिए जो एक महिला के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। आप किसी विचारधारा या व्यक्ति का समर्थन करें या ना करें लेकिन इस तरह की भाषा महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर दिखाती है।’

उधर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी संजय राउत का वीडियो शेयर किया और पूछा ‘कंगना को ना बोलने का ज्ञान देने वाले क्या खुलकर इस भाषा की भत्सर्ना करेंगे?। उधर, संजय राउत ने अपनी टिप्पणी पर विवाद बढ़ने पर समाचार एजेंसी ANI से कहा कि अगर वह लड़की महाराष्ट्र से माफी मांगने के लिए तैयार है तो मैं भी इसके (माफी मांगने के) बारे में सोचूंगा।

 

उन्होंने कहा, ‘ उसने (कंगना रनौत ने) मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है। क्या अहमदाबाद के बारे में भी ऐसा कहने की हिम्मत है? इसी बीच संजय राउत ने शायराना अंदाज में एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ‘मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।

 

इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा ‘जय महाराष्ट्र’।’ राउत का यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है।