बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर संजय दत्त के लिए कहा जाता है कि वो निगेटिव और लीड दोनों तरह के रोल निभा सकते हैं। संजय ने कई फिल्मों में खुद को साबित भी किया है। लेकिन संजय दत्त को एक्टिंग भी किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने-पहचाने एक्टर गुलशन ग्रोवर ने सिखाई थी। गुलशन ग्रोवर ने संजय के अलावा और भी कई स्टार्स को एक्टिंग के तौर-तरीके सिखाए थे।
गुलशन ग्रोवर ने इस बात का जिक्र खुद ‘The Kapil Sharma Show’ में किया था। उन्होंने बताया था, ‘मैं, अनिल कपूर और दिवंगत मज़हर खान प्रोफेसर राकेश तनेजा साहब के एक्टिंग स्कूल में क्लासमेट थे। फिर वहीं मुझे नौकरी भी मिल गई। वहां बहुत सारे स्टार्स के बच्चों को लॉन्च से पहले ग्रूम किया जाता था। संजय दत्त तो मेरा स्टूडेंट रहा है, फिर सनी देओल और गोविंदा भी आए। इसमें टीना मुनीम भी आई थीं।’
उन्होंने आगे बताया, ‘करीब 10 साल तक मेरी उसी से रोज़ी-रोटी भी चली। वहीं, संजय दत्त की एक्टिंग ट्रेनिंग के दौरान सुनील दत्त साहब ने मुझे देखा और फैसला किया कि मुझे वो ब्रेक देंगे। यहां सुनील दत्त साहब ने मुझे कास्ट किया। इसके बाद मुझे उन्होंने संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी के लिए साइन कर लिया। धीरे-धीरे करियर चलता गया और आज मैं आप सबके सामने हूं।’
अक्षय कुमार के साथ किया था काम: गुलशन ग्रोवर कहते हैं, ‘अक्षय सुबह-सुबह आ जाता था। मुझे जबरदस्ती उठाता था। अक्षय कुमार तो रोमांस भी जिम में ही करता है। किसी हिरोइन को क्रंचेज़ सिखाता है तो किसी को कुछ। अक्षय के सामने मैं ही निगेटिव रोल निभा रहा हूं। सेट पर कुछ ऐसा किया कि मैं डर ही गया था। मैंने उससे पूछा कि भाई क्या हुआ? ऐसा क्यों परेशान हो गए हो। रोहित शेट्टी मुझे बताता है कि ये हम लोग बीटीएस वीडियो शूट कर रहे थे।’
गुलशन ग्रोवर आगे बताते हैं कि वह अक्षय कुमार के साथ शूटिंग शुरू करने से पहले बैग और स्पोर्ट्स शूज़ खरीद लेते हैं, जिससे उन्हें भागने में कोई परेशानी न हो। बता दें, अक्षय कुमार और गुलशन ग्रोवर ने फिल्म मोहरा, हेरा-फेरी और खिलाड़ियों का खिलाड़ी में काम किया है। ये सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी।