बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हमेशा चर्चा में रहता है। इन दिनों उनका नाम एक विवाद से जुड़ रहा है। पटना के एक इवेंट में डॉक्टर महिला के मुंह से स्टेज पर नकाब हटाया था। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जायरा वसीम से लेकर राखी सावंत ने मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम से माफी की मांग की थी। इसके बाद अब शोहबीज की दुनिया से खुद को अलग कर चुकी पूर्व एक्ट्रेस सना खान का बयान सामने आया है। उन्होंने बिहार के सीएम की हरकत को गलत बताते हुए बताया कि इस घटना के बाद उनका क्या करने का मन हुआ?

सना खान एक्टिंग की दुनिया से भले दूर हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह समाज और महिलाओं से जुड़े मामलों पर अपनी राय हमेशा पेश करती हैं। सीएम नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर उन्होंने एक वीडियो जारी कर गुस्सा जाहिर किया है। आइए जानते हैं कि सना ने बिहार सीएम को लेकर ऐसा क्या कह दिया है, जो चर्चा का हिस्सा बन गया है।

सना ने अपनी वीडियो में कहा, कुछ दिन पहले की बात है हमारी एक बहन का हिजाब मतलब नकाब एक सम्मानित नेता ने सर्टिफिकेट देते समय हटा दिया। पता नहीं अचानक उनके अंदर ऐसा क्या हुआ कि उनके लिए चेहरा देखना इतना जरूरी हो गया कि सीधा उसका नकाब खींच दिया। हैरानी की बात यह है कि उनके पीछे के जो लोग खड़े थे, वो गधे की तरह इस हरकत पर हंस रहे थे।

यह भी पढ़ें: ‘नेशनल जीजू फॉर अ रीज़न’, निक जोनस पर चढ़ा ‘धुरंधर’ का खुमार, ‘शरारत’ गाने पर किया डांस

सना ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, वीडियो देखने के बाद मेरा मन कर रहा था कि मैं उनके कान के नीचे दो लगाऊं। मुझे उस चीज को देखकर इतना ज्यादा गुस्सा आया। जाहिर बात है ऐसी हरकत पर किसी को भी गुस्सा आना चाहिए। आज के समय में जो हम सेफ्टी की बात करते हैं, सड़क पर केंड मार्चेस निकालते हैं। अगर कुछ होता है, तो हम विरोध करते हैं, ये सब हम किस वजह से कर रहे हैं? इसलिए ना कि सरकार लड़कियों की सेफ्टी के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए।