पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े इन दिनों शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ चल रहे मानहानि के मुकदमे को लेकर सुर्खियों में हैं। ये मुकदमा आर्यन खान की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में दिखाए गए एक किरदार से जुड़ा है, जिसके बारे में वानखेड़े का दावा है कि इसमें उनके किरदार को अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है। अब, एक हालिया इंटरव्यू में, उन्होंने शाहरुख के साथ अपनी निजी दुश्मनी का खुलासा किया।
एचटी सिटी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है… मैं कानून का अधिकारी हूं, जो भी कानून है, मैं उनके अनुसार काम करता हूं। हमारा एक संविधान है, हमारी एक व्यवस्था है, हमारा एक ढांचा है। एक तरह की चेन ऑफ कमांड है। मैं तो बहुत छोटा आदमी हूं, बस एक सरकारी कर्मचारी हूं। किसी को इतनी नाराजगी वगैरह कैसे हो सकती है, आप जानते ही हैं? ये सब बातें बस यूं ही चलती रहती हैं।”
समीर वानखेड़े ने उन आरोपों पर भी खुलकर बात की जिनमें कहा गया था कि आर्यन मामले की जांच के दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी 2021 की निजी बातचीत लीक की गई थी। उन्होंने कहा, “मैं आपको सच बताता हूं। मैंने माननीय बॉम्बे हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की थी। उस रिट में मुझे कोर्ट के सामने कुछ सबूत पेश करने थे। तो मैं इसे ‘लीक’ क्यों करूंगा? मैं इसे माननीय कोर्ट में पेश करूंगा। उन चीजों को ‘लीक’ करने के पीछे मेरा क्या मकसद है?”
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने रचाई करवा चौथ की मेहंदी, लिखवाया पति निक जोनस का नाम
वानखेड़े ने कानूनी कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया और स्पष्ट किया कि उन्होंने डिजिटल रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए भारत के साक्ष्य अधिनियम के तहत 65बी प्रमाणपत्र दिया था, तथा ये सुनिश्चित किया था कि सभी सबूत कानूनी और उचित तरीके से प्रस्तुत किए गए हों।
यह भी पढ़ें: ‘भूत बना दूंगा’, मालती चाहर के घर में आते ही सामने आया मृदुल तिवारी का असली रूप? बोले- पागल हूं मैं
बता दें कि ये विवाद अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ, जब वानखेड़े ने मुंबई में एक क्रूज पर छापेमारी की और आर्यन खान और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। जमानत मिलने से पहले आर्यन तीन हफ्ते जेल में रहे। मई 2022 में सबूतों के अभाव में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई। हालांकि, आर्यन के जेल से रिहा होने के बाद, ये आरोप लगाया गया कि उन्हें जमानत देने के लिए खान परिवार से रिश्वत मांगी गई थी, जिसके परिणामस्वरूप सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया।