‘भारत बंद’ को लेकर अर्नब गोस्वामी अपने शो पूछता है भारत में लाइव डिबेट करते दिखे। डिबेट में बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा और कांग्रेस की तरफ से पप्पू यादव आए थे। इन दोनों के बीच इस दौरान तगड़ी बहस बाजी देखने को मिली। तो वहीं अर्नब गोसवामी और संबित पात्रा मजाकिया अंदाज में कांग्रेस पार्टी को लेकर टांग खिंचाई भी करते दिखे।
शो में अर्नब गोस्वामी पप्पू यादव से कहते हैं- ’24 पार्टियां मिलकर क्यों फेल हो गईं। बंद फेल हो गया। संबित पात्रा आइए डिबेट में। हो जाए डिबेट। इसके बाद डिबेट में संबित पात्रा आते हैं औऱ कहते हैं- ‘पप्पू जी मुझे सुन लीजिए। आज मैं पप्पू जी का एक बाइट सुन रहा था कि आप एनआरसी ले आए, जीएसटी लेआए, सीएए ले आए। आप बताइए पप्पू जी, आप भी चुनाव में उतरे थे.. इन मुद्दों को लेकर, आपको क्या जवाब मिले।’
पात्रा ने आगे कहा- ‘मेनिफेस्टो में इनकी पार्टी लिखती है, जब चुनाव आते हैं कि ये हटा देंगे वो हटा देंगे। अब अपनी बारी में ये ऐसा कर रहे हैं। आप रिलाइंस को बुलाएं तो मंगल हम प्राइवेटाइजेशन की बात करें तो अमंगल? अरे पप्पू जी शांत हो जाइ।’
संबित पात्रा आगे कहते हैं- ‘अरे अर्नब जी मैं आपको बताऊं जब स्मृति जी इंटरव्यू करके गईं और अचानक पप्पू यादव जी इंट्रोड्यूज किया तो मैं मुस्कुरा रहा था। वो इसलिए कि स्मृति जी बोल रही थीं कि राहुल गांधी अगर ये अभी देख रहे होंगे तो। तभी आपने कहा पप्पू जी आ गए पप्पू जी आ गए।
संबित बोले- ‘मैंने कहा अरे ये राहुल गांधी कैसे आ गए? इसलिए मैं मुस्कुरा रहा था। फिर देखा कि आदरणीय पप्पू यादव जी आए हुए हैं’।संबित पात्रा की ये बात सुनते ही अर्नब गोस्वामी जोर जोर से हंसना शुरू कर देते हैं। वह अब ठहाके लगाने लगते हैं।