उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। सपा, कांग्रेस और बसपा लगातार सत्तारूढ़ दल भाजपा पर निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा भी अपने कामों को गिनाने से पीछे नहीं हट रही है। चुनाव के सिलसिले में न्यूज एंकर अमिश देवगन के शो ‘आर पार’ पर भी चर्चा हुई, लेकिन डिबेट के बीच ही कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत और संबित पात्रा भिड़ गए और पूछने लगे कि नरेंद्र मोदी का नाम क्या है। इतना ही नहीं, उन्होंने डिबेट में अमित शाह का धर्म भी पूछा।

दरअसल, डिबेट के बीच संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर इंदिरा गांधी व फिरोज गांधी का नाम लेते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा, “जिसके दादा फिरोज खान और जिसकी मां एंटोनियो माइनो हों, वो केवल हिंदुस्तान में ही हिंदुओं के ऊपर प्रवचन दे सकता है। ये सऊदी अरब में जाकर इस्लाम के बारे में प्रवचन दे सकते हैं? घर नहीं लौटेंगे साहब।”

संबित पात्रा की इन बातों पर कांग्रेस प्रवक्ता बिफर पड़े और बोले, “ऐसा है संबित पात्रा, आप जरा अपने दादा और अपने बाबा के बारे में बताओ। नरेंद्र मोदी के दादा कौन हैं ये बताओ ना। अमित शाह के बाबा का नाम बता दो। बताओ ना नरेंद्र मोदी के बाबा क्या करते थे।” उनकी बात पर संबित पात्रा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे।

संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता की बातों का जवाब देते हुए कहा, “ये उचित नहीं है, मुझे बोलने दिया जाए। जो आदमी मेरे धर्म के बारे में अनाप शनाप बोलता हो, जो मेरे धर्म को गाली देता हो।” उनकी बात पर अमिश देवगन ने कहा, “कांग्रेस पूछ रही है कि आप अपने बाबा और अपने दादा का नाम बताएं।” उनकी बात पर बिफरते हुए संबित पात्रा ने कहा, “ये कौन बेवकूफ हैं, ये कुछ भी कहते रहेंगे और हम उत्तर देते रहेंगे।”

संबित पात्रा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “बेवकूफवादियों को उत्तर देना हम बंद करें। जिसके दादा का नाम फिरोज खान और जिसकी मां का नाम एंटोनियो माइनो हो, वो हमारे धर्म के बारे में लगातार अनर्गल बातें करता है।” संबित पात्रा की बातों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी का पुराना वीडियो दिखा दिया और कहा कि सबसे बड़ी सुपारी हिंदुओं के खिलाफ नरेंद्र मोदी ने ली।

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “राहुल गांधी के बारे में अनर्गल बात करने वाले लोगों की वरुण गांधी के बारे में चुप्पी हो जाती है। तुम लगातार राहुल गांधी पर आरोप लगाकर अपनी बेरोजगारी को छुपा रहे हो। बताइये कि अमित शाह हिंदू हैं या जैन। हमारे हिंदू मंदिरों का उद्घाटन आप अमित शाह से कराएंगे।”

उनकी बात पर संबित पात्रा ने कहा, “हमारे गृह मंत्री पर आघात किया गया है। उनके ऊपर गलत आक्षेप किया गया है, उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह हिंदू हैं। अगर जैन भी होते तो इतना जहर क्यों? जैन और हिंदुओं में कोई फर्क नहीं है। एंटोनियो माइनो विंशी से आकर मंदिरों में जा सकती हैं और जैनों के खिलाफ जहर उगलोगे।”