केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वीर सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों के सामने दया याचिका लगाई थी। इस बात को लेकर भाजपा एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गई है। वीर सावरकर और महात्मा गांधी के विषय में अमिश देवगन के डिबेट शो में भी चर्चा की गई, जहां इस मुद्दे को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल में भी जमकर बहस हुई।

दरअसल, कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल ने डिबेट शो में भगत सिंह और जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा, “भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जी ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी। वो भी तो माफी मांग सकते थे ना। जवाहरलाल नेहरू जी और महात्मा गांधी जी भी 10-10, 12-12 सालों तक जेल में रहे थे, लेकिन ब्रिटिशों से माफी नहीं मांगी थी। ये भी सोचने की बात है।”

मुदित अग्रवाल की बात पर संबित पात्रा ने हैरानी जताई और कहा, “जवाहरलाल नेहरू 12 सालों तक जेल में रहे? ये क्या बोल रहे हैं आप।” उनकी बात का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “10 से 12 सालों तक जेल में रहे थे वो, आपको पता नहीं पात्रा जी तो इतिहास पढ़िए ना।” वहीं भाजपा प्रवक्ता ने पूछा, “लेकिन वह 10 से 12 साल एक साथ जेल में कब रहे, बताइये तो सही।”

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल करते हुए आगे कहा, “10 से 12 सालों तक कब रहे, एक बार कालखंड तो बताइए आप। गेस्ट हाउस में रहकर जेल-जेल करते थे।” वहीं मुदित अग्रवाल ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, “सावरकर जी ने तो यह भी कहा था कि क्विट इंडिया मूवमेंट में हिस्सा मत लो, वो तो सुभाष चंद्र बोस के विरोध में भी बोले थे।”

मुदित अग्रवाल ने बयान में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा की दिक्कत क्या है कि इनके पास एक भी राष्ट्रीय नायक नहीं है, स्वतंत्रता सेनानी नहीं है। ऐसे में ये विनिर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं कि चलो एक आदमी तो है, जो स्वतंत्रता सेनानी है। जो आदमी खुद को वीर की उपाधि दे सकता है, मैं तो उसे सबसे ज्यादा कमजोर मानुंगा।”