बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सलमान का नाम कई हीरोइनों से जुड़ा है। खासकर ऐश्वर्या राय संग उनका रिश्ता सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा। ऐश्वर्या और सलमान की प्रेम कहानी के किस्से आज भी मशहूर हैं। हालांकि कहा जाता है कि सलमान खान अपनी प्रेम कहानी के खुद ही विलेन बन गए थे।

उन्होंने ऐश्वर्या राय से बेहद प्यार किया लेकिन उनके रिश्ते का अंत बहुत खराब मोड़ पर हुआ। ब्रेकअप के बाद दोनों ने फिर कभी ना तो एक दूसरे के साथ काम किया और ना ही कभी टकराते हैं। जहां ऐश्वर्या ने तब सलमान पर शोषण से लेकर मारपीट तक के आरोप लगाए थे। वहीं सलमान ने सभी आरोपों से इनकार किया है। यहां तक कि एक इंटरव्यू में सलमान ने बिना नाम लिए बिना कहा था कि अगर वह मारते तो वो बचती नहीं।

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी

सलमान और ऐश्वर्या फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। दोनों दो साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के दोस्त एक्ट्रेस को भाभी कहकर बुलाने लगे थे। हालांकि कई मैग्जीन में छपी खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या राय के माता-पिता को सलमान खान बिल्कुल पसंद नहीं थे और न ही उन्हें ये रिश्ता मंजूर था।

ऐश्वर्या राय के माता पिता ने एक्ट्रेस को सलमान से दूरी बनाने के लिए कहा था। ऐसे में ऐश्वर्या राय अपने पैरेंट्स से नाराज हो गई थीं और मुंबई में अकेले रहने लगी थीं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी बहुत ही अच्छी चल रही थी लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब दोनों के बीच सब कुछ खराब हो गया। साल 2001 में दोनों का रिश्ता एक खराब मोड़ पर आ कर खत्म हो गया।

ऐसे हुआ सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन आधी रात को सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर जोर से पीटने लगे। सलमान खानने उस दिन जबरदस्त नशा कर रखा था। ऐश्वर्या उस समय सलमान खान की ये हालत देखकर डर गई थीं। ऐसे में उन्होंने अपने फ्लैट का दरवाजा नहीं खोला। सलमान खान ने गुस्से में 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी और सुबह 3 बजे ऐश्वर्या के फ्लैट का दरवाजा पीटते रहे। कहते हैं कि दरवाजा पीटते-पीटते उनका हाथ जख्मी हो गया था। आखिरकार सुबह 6 बजे घर का दरवाजा खुला। बताया जाता है कि सलमान, ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, और इसी को लेकर वह एक्ट्रेस से वादा चाह रहे थे। लेकिन एक्ट्रेस इतने जल्दी शादी नहीं करना चाहती थीं। बात और तब बिगड़ गई जब सलमान, ऐश्वर्या को बिना बताए एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली के साथ अमेरिका चले गए। इसके बाद सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

ऐश्वर्या राय ने लगाए थे गंभीर आरोप

ऐश्वर्या राय ने साल 2022 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘ब्रेकअप के बाद सलमान खान मुझे फोन करके बहुत बुरा बुरा बोलते थे। वह मुझ पर शक करते थे कि मेरा को-स्टार्स के साथ अफेयर चल रहा है। अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक के साथ मेरा नाम जोड़ा गया। कई बार तो ऐसा भी हुआ, जब सलमान मेरे साथ फिजिकल हुए और मुझ पर हाथ उठाया। पर मेरे शरीर पर कोई निशान नहीं थे। मैं काम पर ऐसे जाती थी, जैसे कुछ हुआ ही न हो।’