Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उन्हें कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है और अब एक बार फिर मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज आया है, जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या लिखा है मैसेज में?
बता दें कि आज तक में छपी खबर के मुताबिक, धमकी में लिखा गया है कि एक महीने के अंदर जिसने सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गाना लिखा है उसे मार दिया जाएगा। गाना लिखने वाले शख्स की हालत ऐसी कर दी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। वहीं, अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचा लें।
ऐसे में अब पुलिस को जिस नंबर से धमकी आई है वह उसे ट्रेस करने में जुट गई है। बता दें कि ये कौन से गाने की बात हो रही है और किसने उस गाने को लिखा है, इसकी जानकारी धमकी भरे मैसेज में नहीं दी गई।

शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान खान
बता दें कि दबंग खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और वह अपनी टीम के साथ हैदराबाद में मौजूद हैं। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और काम में व्यस्त होने की वजह से वह इस बार रियलिटी शो बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार भी होस्ट नहीं करने वाले हैं। उनकी जगह शो में एकता कपूर और रोहित शेट्टी दिखाई दे सकते हैं।
शाहरुख खान को भी मिली धमकी
वहीं, सलमान खान के साथ ही गुरुवार को अभिनेता शाहरुख खान को भी फैजान नाम के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने रायपुर में पकड़ लिया। बता दें कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसके बाद पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जो रायपुर का निकला। धमकी देने वाले शख्स का नाम मोहम्मद फैजान बताया गया, जो पेशे से एक वकील है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को धमकी मिली हो। कई साल पहले भी एक्टर को धमकी मिली थी, तब किंग खान ने क्या कहा था ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।