बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को घर में घुसकर बांग्लादेशी ने चाकू से हमला किया था। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ अली खान के इस केस में मुंबई पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की जांच जारी है। वहीं सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें जख्मी हालत में ले जाया गया था। सैफ अली के साथ हुई घटना इस वक्त का बड़ा मुद्दा है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया है। उनका कहना है कि ये इतना बड़ा मुद्दा है नहीं, जितना इसे बना दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें भी 14 गोलियां लगी हैं।

Saif Ali Khan Attack Case LIVE

नाम कमाने की मंशा से आरोपी ने किया हमला?

दरअसल सैफ पर हुई घटना के बाद शहर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने एक्टर पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए कहा, “इतनी बड़ी घटना नहीं है, जितना आप लोगों ने इसे बना लिया है। 14 गोली तो मुझे भी लगी है, घटनाएं होती रहती हैं, हो सकता है कि वह व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर रहा हो। उसकी नाम कमाने की मंशा थी कि हम सैफ अली खान को मार देंगे तो हमारा नाम हो जाएगा। लेकिन यह इतनी बड़ी घटना नहीं है। भगवान ने सैफ अली खान को बचा लिया है और अब वह ठीक भी हो रहे हैं। अब इसको लेकर के आप सरकार पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।” सैफ अली खान के हमलावर को लेकर नए अपडेट सामने आए हैं। पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

केजरीवाल ने भी घटना का जिक्र करते हुए सरकार को मारा ताना

बता दें कि सैफ अली खान पर अटैक मामले में केजरीवाल ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने इस मुद्दे में भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि जब डबल इंजन सरकार सैफ अली खान जैसे सेलिब्रिटीज की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती तो आम नागरिक क्या उम्मीद कर सकते हैं।

इसके बाद केजरीवाल की गाड़ी पर भी हमला हुआ। अब इसपर भी बृजभूषण ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है, “अभी तो केजरीवाल को भी कोई मारा है, तो जो बेचारा अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रहा है, दिल्ली का पूर्व मुख्यमंत्री है, रोज मारा जा रहा है, कभी जूते से मारा जा रहा है।”

बता दें कि जल्द ही सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस को क्राइम सीन से आरोपी के 19 फिंगरप्रिंट्स मिले हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस आरोपी को क्राइम सीन पर ले जाकर सीन को रीक्रिएट करवा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…