हरभजन सिंह और युवराज सिंह के बाद अब जहीर खान अगले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिनका दिल बॉलीवुड में जाकर अटका है। मंगलवार रात इन दोनों स्टार्स ने अपनी इंगेजमेंट की आधिकारिक घोषणा कर दी। जहीर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी होने वाली पत्नी सागरिका घाटगे इंगेजमेंट रिंग दिखा रही हैं। इस ऐलान के बाद से ही फैन्स में दोनों की शादी की तारीख को जानने की जिज्ञासाएं आना लाजमी है, लेकिन अंग्रेजी वेब पोर्टल इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सागरिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि अभी वह शादी की तारीख को लेकर कुछ नहीं सोच रही हैं। खबर के मुताबिक सागरिका ने कहा- वह शादी के बारे में आईपीएल खत्म होने के बाद ही विचार करेंगी। अभी जहीर को प्रैक्टिस की जरूरत है और एक बार लीग खत्म होने के बाद हम बैठ कर इसकी तारीख और रीति रिवाजों के बारे में बात करेंगे।

गौरतलब है कि भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक और वर्तमान दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे के सगाई कर ली है। जहीर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पिक्चर शेयर करके ये जानकारी अपने फैंस को दी। जहीर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- कभी भी अपनी पत्नी के चुनाव पर मत हंसिए, क्योंकि आप भी उन्हीं में से एक है। सागरिका फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं और इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का स्क्रीन अवॉर्ड दिया गया था। सागरिका ने कुछ ही वक्त पहले अपनी रिलेशनशिप के बारे में एक इशारा तब दिया था जब उन्होंने कहा- चलिए मैं यह कहती हूं कि मैं इस वक्त बहुत खुशनुमा जगह पर हूं। मैंने कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं की है। यहां तक कि मैंने मीडिया से भी कुछ भी नहीं बोला। ज्यादतीय जिंदगी की बातें डिसकशन के लिए नहीं होती हैं।

चक दे इंडिया के बाद सागरिका हाल ही में फिल्म इरादा में नजर आईं। अपर्णा सिंह निर्देशित और फाल्गुनी पटेल निर्मित यह फिल्म नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी, दिव्या दत्ता और शरद केलकर जैसे सितारों से सजी थी। बड़े पर्दे के अलावा यदि छोटे पर्दे की बात करें तो सागरिका रिएलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी के 6वें सीजन में नजर आई थीं। सागरिका के परिवार की बात करें तो वह एक राजसी परिवार से हैं। उनके पिता कागल राजघराने से हैं। सीता राजे घाटगे उनकी दादी मा थीं, जो कि इंदोर के महाराज तुकोजीरावो होल्कर तृतीय की बेटी थीं।