एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को स्ट ऑरिजिनल कैटेगरी में पुरस्कार मिला। यह पहली बार है जब इंडियन सिनेमा से किसी फिल्म को इस श्रेणी में ऑस्कर मिला हो। वहीं, कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।

इसी के साथ भारत के खाते में दो अवॉर्ड और जुड़ गए हैं। इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। सेलेब्स से लेकर राजनेता तक खुशी जता रहे हैं और बधाई दे रहे हैं। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने भी इस पर बधाई देते हुए खुशी जताई है, लेकिन साध्वी प्राची के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं।

साध्वी प्राची ने किया ट्वीट

विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को लिखने वाले म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी की ऑस्कर के साथ फोटो और फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘जब फिल्म के किरदार का नाम ही राम और सीता हो, तो वो फिल्म भला ऑस्कर क्यों नहीं लायेगी। बधाई हो भारत। इसके साथ उन्होंने भारत के तिरंगे का इमोजी भी लगाया है।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

साध्वी प्राची के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा के नेता जब इस फ़िल्म का विरोध कर रहें थे तब यह ज्ञान नहीं था?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘दीदी आपको हर जगह अपना पॉलिटिकल फायदा ही देखना है।’ मयंक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मतलब मोदी जी को कभी ऑस्कर नहीं मिलेगा एक्टिंग का? उनके नाम में न राम है, न सीता।’

एक यूजर ने लिखा कि तो फिर राम सेतु फ्लॉप क्यों हो गयी। एक यूजर ने लिखा कि नाम से ऑस्कर नही मिलता ऑस्कर के लिए कंटेंट में दम होना चाहिए। प्रभात नाम के यूजर ने लिखा कि तुम्हारा प्रोपोगेंडा तो बायकॉट फिल्म थी फिर तारीफ किस मुंह से कर रही हो। एक यूजर ने लिखा कि मैडम ये वही अच्छे कलाकार हैं ,जिन्होंने पठान मूवी को सपोर्ट किया था और आपने बॉयकॉट किया था ,बस यही फर्क है ,अच्छे कलाकार और अच्छे इंसान की। राघव नाम के यूजर ने लिखा कि आप लोग तो कश्मीर फाइल को ऑस्कर दिला रहे थे। लॉयल्टी नाम की चीज ही नहीं आप में।’

बीजेपी नेता ने किया था फिल्म का विरोध

बता दें कि राजामौली तेलंगाना बीजेपी के नेता और करीम नगर से सांसद बांदी संजय ने फिल्म में फ्रीडम फाइटर कोमराम भीम के रि-प्रजेंटेशन पर सवाल उठाए थे। आदिलाबाद से भाजपा सांसद सोयम बापू ने भी फिल्ममेकर पर निशाना साधा था। दरअसल फिल्म में जूनियर एनटीआर ने मुस्लिम टोपी पहन रखी थी, जिसपर बीजेपी नेताओं ने विरोध करते हुए कहा था कि राजामौली ने सनसनी फैलाने के लिए कोमराम भीम को यह टोपी पहनाई।