ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा है। इस बार एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया। इसके गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल कैटेगरी में पुरस्कार दिया गया है। यह पहली बार है जब इंडियन सिनेमा से किसी फिल्म को इस श्रेणी में ऑस्कर मिला हो। शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है।
भारत को ऑस्कर मिलने से पूरे भारत में खुशी का माहौल देखने को मिल रही है। बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर राजनेता तक हर कोई इसके लिए बधाई दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से जब ऑस्कर अवॉर्ड जीतने को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो एक्टर ने बहुत ही अजीब तरीके से रिएक्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
पैपराजी पर भड़के सिद्धार्थ मल्होत्रा
दरअसल बीते दिन सिद्धार्थ को एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर काफी जल्दबाजी में नजर आ रहे हैं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे फिल्म ‘आरआरआर’ के नाटू नाटू गाने और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को मिले ऑस्कर को लेकर सवाल किया। जिसपर एक्टर ने कहा कि ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी चल रही है!’
इसके बाद वह बहुत तेजी से अदंर चले गए। सिद्धार्थ का अंदाज देखकर ऐसा लगा जैसे कि वह काफी गुस्से हैं। इसके बाद एक्टर को यूजर ट्रोल कर रहे हैं। सिद्धार्थ के फैंस का कहना है कि उन्हें अभिनेता से ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल तो बचाव में आए फैंस
सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस वीडियो पर मिले जुले कमेंट देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ लोग एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उनके बचाव में उतर आए हैं। रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘वह हड़बड़ी में थे फिर भी उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में और मजाक में यह बात कही है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इनको हर चीज में परेशानी है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘फिल्म चल नहीं रही है इसकी इसलिए ऐसा एडीट्यूट दिखा रहा है।’
श्वेता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘शादीशुदा इंसान को परेशान करोगे तो ऐसा ही रिएक्शन मिलेंगे।’ गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ की दोनों टीमों को पहले ही बधाई दे दी थी। एक्टर ने लिखा था ‘हकीकत में ये एतिहासिक दिन है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए द एलिफेंट व्हिस्पर्स और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नाटू नाटू को एकेडमी अवॉर्ड जीतने के लिए दोनों टीमों को बधाई।