बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
इन दिनों स्वरा अपनी शादी को लेकर सुर्खिया बटोर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग कोर्ट से शादी की थी। वहीं अब अभिनेत्री पूरे रीति रिवाज के साथ फहद अहमद संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस की शादी और प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने धूमधाम से करीबी रिश्तेदारों और परिजनों के बीच ही शादी की है। जिसकी तस्वीरें अदाकारा स्वरा भास्कर लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टास्टोरी पर शेयर कर रही हैं।
एक दूजे के हुए स्वरा और फहद
स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी धूमधाम से हो गई है। हालांकि हैरानी इस बात की है अदाकारा ने शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नहीं शेयर कीं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जो तस्वीरें शेयर की हैं। उसमें वह मेहरून और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके साथ उन्होंने मेहरून ज्वेलरी कैरी की हुई है।

हाथों में मेहंदी, लाल चूड़ी, नाक में नथ, माथा पट्टी और बालों में गजरा लगाए नजर आ रही है। दूसरी तरफ फहाद ने स्ट्रिप्ड सफेद कुर्ते के साथ गोल्डन नेहरू गोल्डन जैकेट मैच किया है। रिपोर्ट्स के मुताबित स्वरा भास्कर ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी है। उसकी कीमत 94,800 हजार रुपये बताई जा रही है।
स्वरा का मेहंदी और संगीत का लुक भी आया सामने
बता दें कि प्री-वेडिंग फंक्शन 12 मार्च को हल्दी और मेहंदी के साथ शुरू हो चुके है। अगले दिन कर्नाटक में संगीत फंक्शन रखा गया है, इसी के साथ एक्ट्रेस के फेरे भी हो चुके हैं।
अब 15 मार्च को एक कव्वाली समारोह किया जाएगा, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। और 16 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन होगा। इसी बीच एक्ट्रेस की मेंहदी और संगीत की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
मेहंदी सेरेमनी के लिए उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जिस पर फ्लोरल एंब्रॉइडरी की गई थी। वहीं स्वरा ने अपने संगीत पर अनारकली ऑरेंज कलर का अनारकली सूट पहना था। जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी।