टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपनी एक्टिंग के साथ ही बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। स्क्रीन के साथ ही राजनीति में भी वो काफी एक्टिव रहती हैं और नेताओं या फिर मुद्दों पर अपने विचार रखने से पीछे नहीं रहती हैं। पिछले साल ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। ऐसे में टीवी सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाली रुपाली और टीएमसी नेताओं के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली और इस दौरान जब एक्ट्रेस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा तो टीएमसी के दूसरे नेता ने अभिनेत्री को फ्लॉप एक्ट्रेस बता दिया, जिस पर अब रूपाली गांगुली ने जवाब दिया और बोलती बंद कर दी।
‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने टीएमसी नेता निलंजन दास की एक्स पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या आपकी तथाकथित ‘वरिष्ठतम राजनेता’ जनसेवक नहीं हैं, या फिर वो एक तानाशाह हैं जिनसे सवाल नहीं किया जा सकता? लेकिन अगर आपने जनता के प्रति उनके कर्तव्य की बजाय उनकी तानाशाही को स्वीकार कर लिया है, तो तानाशाही अपनाने के लिए बधाई। टीएमसी का क्लासिक व्यवहार!’ एक्ट्रेस के इस जवाब के बाद फैंस भी उनके सपोर्ट में आ गए और उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें सक्सेसफुल एक्ट्रेस बताया।
क्या था पूरा मामला?
अब अगर बात की जाए टीएमसी नेता निलंजन दास और रूपाली गांगुली के बीच शुरू हुई जुबानी जंग के पीछे की वजह के बारे में तो बात ऐसी है कि पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा था और सीएम ममता बनर्जी के काम के साथ उनके राज्य में चरमराते लॉ एंड ऑर्डर पर तंज कसा था। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘दूसरे राज्यों में बंगालियों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने से पहले, ममता दीदी को जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में ही बंगालियों की रक्षा कौन करेगा? संदेशखाली से लेकर मुर्शिदाबाद तक, बंगालियों पर सिर्फ़ उनके राज में ही अत्याचार हो रहे हैं। बंगाल अपने ही लोगों के लिए इतना असुरक्षित पहले कभी नहीं रहा।’
फिर टीएमसी के नेता ने रूपाली को कहा ‘फ्लॉप सीरियल की एक्ट्रेस’
रूपाली गांगुली ने ममता बनर्जी सरकार को घेरा और उनके काम पर सवाल उठाए तो उनके इस ट्वीट को देखकर टीएमसी के नेता निलंजन दास खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, ‘भारत की सबसे वरिष्ठ महिला नेता को एक फ्लॉप सोप एक्ट्रेस से लेक्चर की जरूरत नहीं है।’ निलंजन दास से फ्लॉप एक्ट्रेस सुनते ही रूपाली गांगुली तिलमिला उठीं और उन्होंने तुरंत मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।
‘तमिल ब्राह्मण को दफनाया गया?’, Ra. One में शाहरुख खान के डेथ सीन की इस गलती पर बोले अनुभव सिन्हा