कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले नए सिंगिंग रिएलिटी शो ‘Rising Star’ में अपने चहेते कंटेस्टेंट को जीताना चाहते हैं तो आपको अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करना होगा। Rising Star शो में फैसला लाइव वोटिंग के माध्यम से लिया जाता है। लाइव वोटिंग से आए वोटों के आधार पर पता चलता है कि कौन सा कंटेस्टेंट आगे बढ़ेगा। यदि आप अपने चहेते कंटेस्टेंट को शो में आगे लेकर जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्मॉर्टफोन में Voot App डाउनलोड करना होगा।

Voot App एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद एंड्रॉयड यूजर ‘प्ले स्टोर’ पर जाएं और आईफोन यूजर को ‘एप स्टोर’ पर जाकर ‘वूट एप’ एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। स्मॉर्टफोन में Voot App इंस्टॉल होने के बाद आप एप्लीकेशन में नया अकाउंट बना सकते हैं या फिर अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से भी लॉग इन कर सकते हैं। फिर अपने कंटेस्टेंट को वोट देने के लिए Rising Star के ऑप्शन पर जाकर ऑनलाइन के विकल्प पर जाएं। यहां आपको Rising Star के कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें दिखाई देंगी और फिर वोट करने के लिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की फोटो को टैप करिए और कंटेस्टेंट को जीताने के लिए कंटेस्टेंट की फोटो पर ग्रीन स्वाइप करिए और डाउन वोट करने के लिए कंटेस्टेंट की फोटो पर रेड स्वाइप करिए।

गौरतलब है कि कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो राइजिंग स्टार- 2 को दर्शक पसंद कर रहे हैं। शनिवार के एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट कुमार साहिल ने परफॉर्म किया। साहिल ने अपनी गायिकी के हुनर से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा शहर के रहने वाले कुमार बार और रेस्टोरेंट में गाना गाते हैं। कुमार का मानना है कि बार और रेस्टोरेंट में गाना गाने वालों को लोग की लोग कभी तारीफ नहीं करते हैं। कुमार सिंगिंग रिएलिटी शो राइजिंग स्टार के माध्यम से लोगों की यह सोच बदलना चाहते हैं। कुमार का कहना है कि यदि वह राइजिंग स्टार को जीत गए तो वह फिर कभी बार और रेस्टोरेंट में फिर कभी नहीं गाएंगें।

शो में अगली परफॉर्मेंस अनमोल जयसवाल ने दी। अनमोल को तबला और गिटार बजाना बेहद पसंद है। अनमोल राइजिंग स्टार में मशहूर सिंगर शंकर महादेवन से मिलने के लिए आए थे और वह शंकर महादेवन के जैसे ही स्टार बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अनमोल ने अपने गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की। कजाखिस्तान की मेहरनिगूर रुस्तम ने अपने गाने के जरिए सिंगिंग रिएलिटी शो से सोच की दीवार उठाने का प्रयास किया। मेहर का कहना है कि भले ही उनका जन्म कजाखिस्तान में हुआ है लेकिन उनका दिल भारत में ही है।

मुबंई महाराष्ट्र की रहने वाली जया अपने भूले हुए सपने को पूरा करने के लिए आईं हैं। जया को गाने का बेहद शौक है लेकिन शादी के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारियों के आगे जया ने अपनी ख्वाहिश को दबा दिया, लेकिन राइजिंग स्टार-2 के जरिए एक बार फिर से जया अपना सपना पूरा करना चाहती हैं और दुनिया में नाम करना चाहती हैं। जया ने आज के एपिसोड में इसी दीवार को उठाने के लिए परफॉर्म किया। जया के पति पियूष गायकवाड़ भी जया को इस शो को जीतते हुए देखना चाहते हैं।

सिंगिग रिएलिटी शो राइजिंग स्टार-2 में पीयूष श्रीवास्तव ने अपनी गायिकी के जरिए दीवार उठाने का प्रयास किया। पीयूष ने बताया, जब वह गांव से दिल्ली आए तो 11 साल के थे और वह एक चाय की दुकान में काम करते थे। पीयूष कुमार सानू के बहुत बड़े फैन हैं। पीयूष ने कहा, दुकान पर सेठ के रेडियो में सानू दा के गाने सुना करते थे और आज पीयूष ने अपने एक कमरे की दीवार पर कुमार सानू की फोटोज को लगा रखा है। पीयूष का पहला सपना कुमार सानू से मिलना है और दूसरा प्लेबैक सिंगर बनना है। पीयूष को उम्मीद है कि उनके दोनों ही सपने राइजिंग स्टार से पूरे हो सकते हैं। सानू दा के एक कैसेट को खरीदने के लिए वह रात का खाना नहीं खरीदते थे और उसकी जगह कुमार सानू की कैसेट खरीदते थे। पीयूष आज सानू दा के गाना गाकर अपने बच्चों का पेट भरते हैं और उनकी जरुरतें पूरी करते हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/