बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के साथ लौट आए हैं। करण का शो जितना दिलचस्प है, उतना ही कॉन्ट्रोवर्शियल भी रहा है। यहां बॉलीवुड सिलेब्स खुद के अलावा अन्य कलाकारों के बारे में कई बार ऐसी बातें बोल देते हैं, जो चर्चा का विष्य बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर के साथ भी हुआ था। जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने उनके बारे में कुछ ऐसी बात कह दी थी, जिससे रणबीर के पिता ऋषि कपूर काफी परेशान हो गए थे।
करण जौहर ने आईएनएस को बताया कि दीपिका और सोनम का रणबीर को लेकर दिया गया बयान ऋषि कपूर को काफी बुरा लगा था। करण ने कहा,”कई बा ऐसा हुआ है कि रैपिड फायर राउंड के बाद चीजे बिगड़ गई और मुझे सुलझाना पड़ा। मुझे याद है जब दीपिकाऔर सोनम शो में आए थे और उनको जो कहना था उन्होंने कहा। लेकिन चिंटू जी को उन बातों से काफी दुख पहुंचा। जिसके बाद मुझे चीजे ठीक करनी पड़ी। मेरे शो ऑफ एयर हुए हैं, बैन हुए हैं। जिसकी वजह से मुझे काफी बुरा लगा।”
करण ने बताया कि साल 2010 में दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने शो में रणबीर पर कई बार निशाना साधा था। जब करण ने दीपिका से पूछा था कि वो रणबीर को क्या गिफ्ट देना चाहेंगी, इसपर दीपिका ने जवाब दिया था,”कंडोम का डब्बा।” फिर करण ने दीपिका से पूछा था कि वो रणबीर को क्या सुझाव देना चाहेंगी, इसके जवाब में दीपिका ने कहा था कि उन्हें कंडोम ब्रांड का प्रचार करना चाहिए।’
इसके अलावा सोनम कपूर ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि रणबीर एक अच्छे बॉयफ्रेंड साबित होंगे या नहीं। दोनों एक्ट्रेस की ये टिप्पणियों से ये पता चल रहा था कि रणबीर बेवफा हैं। जिससे ऋषि कपूर को काफी धक्का लगा था। बता दें कि उससे कुछ समय पहले ही दीपिका-रणबीर ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ब्रेकअप किया था।
हाल ही में ऋिषिकेष कनन को दिए एक इंटरव्यू में करण ने माना था कि दीपिका और सोनम ने चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था। करण ने कहा,”मुझे याद है कई सीजन पहलेजब सोनम और दीपिका साथ में आए थे। उन्होंने जो कहा था तभी मुझे लग गया था कि वो ज्यादा बोल गईं और मैंने भी उन्हें नहीं रोका। लेकिन अब हम इन बातों का बहुत ध्यान रखते हैं।
आपको बता दें कि करण जौहर के चैट शो का सातवां सीजन डिज्नी हॉटस्टार पर शुरू हो चुका है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बतौर गेस्ट आए थे। आने वाले एपिसोड में जह्नावी कपूर और सारा अली खान एक साथ नजर आने वाली हैं।