जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की फिर से वापसी के लिए फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। ऐसे में रिपब्लिक टीवी की डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी तगड़ी बहस करते नजर आए। शो के दौरान अर्नब ने प्रेम शुक्ला और अहमद एयाज के बीच डिबेट रखवाई। तो वहीं अर्नब गुस्से में पेनलिस्ट पर बरसते भी दिखे।

अर्नब गोस्वामी अहमद एयाज पर भड़ते दिखे। कश्मीर में धारा 370 की बहाली करने की बात और चीन के बारे में बोलने पर अर्नब ने गुस्से में अहमद से कहा- ‘अहमद एयाज जी आप कह रहे हैं- अरे भाई हमें 370 चाहिए। कहां गए वो दिन, वो दिन वो अच्छे अच्छे दिन, अब्दुल्ला वाले दिन, भ्रष्टाचार के दिन, लश्कर-ए-तैयबा के दिन, हाफिज सईद के दिन, आसिया अंद्राबी के दिन, तो मैं कहता हूं भइय्या मेरे, गए वो दिन।’

अर्नब ने आगे कहा- ‘आप अभी चीन की कितनी भी मदद मांग लो, उनके जूते चाटो। फिर आप जाओ मैं आपको फंडिंग करूंगा आपको मैं चीन भेजूंगा। आपके लिए मैं गाड़ी का इंतजाम करूंगा। बॉर्डर वाले आपको वापस भेज देंगे। आप गोएगर मुस्लमानों के साथ हर दिन उठोगे बैठोगे ना, जूते….। मैं नहीं चाहता आपको मारे जाएं मगर मारेंगे वो आपको। ऐसा मारेंगे आपको ऐसा मारेंगे कि आप सारी चापलूसियां भूल जाएंगे।’

बता दें, फारूक अब्दुल्ला के एक बयान पर खूब बवाल मचा है जिसमें उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा था कि LAC पर जो भी तनाव है और हालात बने हैं, उसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार और उनका वह फैसला है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया। लेकिन चीन ने कभी 370 खत्म करने के फैसले पर सहमती दर्ज नहीं कराई।

इस बयान के सामने आने के बाद से ही हिंदू सेना भड़की नजर आ रही है। दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर हिंदी सेना ने इसका विरोध जताया। साथ ही चीन से अब्दुल्ला को गोद लेने के पोस्टर भी लगाए। इस बयान पर बीजेपी लीडर संबित पात्रा का बयान भी सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा- ‘इन्हीं फारूक अब्दुल्ला ने भारत के लिए कहा था कि PoK क्या तुम्हारे बाप का है, जो तुम PoK ले लोगे, क्या पाकिस्तान ने चूड़ियां पहनी हैं: डॉ @sambitswaraj’। ये ट्वीट बीजेपी के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से किया गया।