सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर एनसीबी जांच में जुटी हुई है। इधर लाइव डिबेट्स में ड्रग्स और बॉलीवुड कनेक्शन को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। बॉलीवुड दो धड़ों में बटा दिख रहा है। रिपब्लिक टीवी की 23 सितंबर की लाइव डिबेट ‘पूछता है भारत’ में अक्षरा सिंह एक शिवसेना नेता से बहस में भिड़ गईं। दरअसल, शिवसेना के नेता विक्रम सिंह यादव ने डिबेट के बीच कहा कि बॉलीवुड के लोगों को आइकॉन कैसे कहा जा सकता है इन्होंने संस्कृति को खराब कर दिया है। इस पर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने भी शिवसेना नेता को जवाब दिया।
शिवसेना के नेता विक्रम सिंह यादव ने कहा- ‘आपको सिर्फ मुंबई दिखती है, दिल्ली के अंदर भी बिक रहा है तो क्यों पर्दा डाल रहे हैं। क्यों बचाव किया जा रहा है। इन लोगों ने हमारी संस्कृति खराब कर दी है। आइकॉन हैं तो क्या नंगापन दिखाएंगे? तुमने हमारी संस्कृति की धज्जियां उड़ा दीं, किस चीज के आइकॉन हो बताओ।’
शिवसेना नेता की बात का भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जवाब देते हुए कहा- ‘इतनी उम्र के होते हुए इन्हें ये समझ नहीं आ रहा है इन्हें। श्रेया रोलमॉडल के लिए जो कह रही हैं, उस बात को समझ नहीं पा रहे वो। सिनेमा समाज का आइना है और ये जो फिल्म स्टार्स हैं इन्हें लोग यूथ आइकॉन मानते हैं।’
अक्षरा ने जवाब देते हुए कहा- ‘आपको पता भी है आप किससे बात कर रहे हैं। आपकी संस्कृति खराब हो रही है? तो आवाज क्यों नहीं उठाते हैं आप? संस्कृति के खिलाफ बॉलीवुड को बंद करा दीजिए ना। आपने मुझे देखा है क्या? बात ड्रग्स की चल रही थी सर, आप नग्नता पर चले गए।’
बता दें कि डिबेट में पहले एक्ट्रेस श्रेया ने कहा था कि- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जितने लोग कह रहे हैं कि बॉलीवुड को टारगेट किया जा रहा है, तो भाई सुशांत भी तो बॉलीवुड का स्टार था। हम भी बॉलीवुड वाले ही हैं। तो जो इंवेस्टिगेशन होगी वो बॉलीवुड में ही होगी ना, तो जो ड्रग्स इंवेस्टिगेशन है वो सुशांत केस की ही इंवेस्टिगेशन है। तो क्यों कहा जा रहा था कि सुशांत को डिप्रेशन ही है जिन लोगों को समन भेजे जा रहे हैं वह भी ऐसा कह रहे थे।’