Arnab Goswami Debate, Republic TV: एक्ट्रेस कंगना रनौत के फिल्म स्टूडियो की बिल्डिंग गिराए जाने के बाद हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत के एडिटर अर्नब गोस्वामी ने खुलकर कंगना का समर्थन किया है। अर्नब गोस्वामी ने अपने शो ‘पूछता है भारत’ की डिबेट के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के नेता संजय राउत को काफी खरी-खरी सुनाई है।
अर्नब गोस्वामी ने अपनी डिबेट के दौरान गुस्से से कहा कि, ‘आजकल इन लोगों की पंसदीदा लाइन है उखाड़े देंगे। यह लोग हर चीज पर कहते हैं कि उखाड़ देंगे। इसलिए मुझे लगता है कि सुबह-सुबह जब उद्धव ठाकरे उठते होंगे तो वह गुड मॉर्निंग की जगह कहते होंगे उखाड़ दूंगा। संजय राउत जब सुबह उठते होंगे तो शीशे में देखकर खुदसे ही कहते होंगे कि उखाड़ दूंगा। अरे क्या उखाड़ोगे रे? मैं तुम्हारा घमंड उखाड़ दूंगा।’
अर्नब गोस्वामी महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि, ‘सुशांत, दिशा के कातिलों को मैं उखाड़ दूंगा। कंगना के घर को तोड़ने की साजिश करने वाले लोगों को मैं उखाड़ दूंगा। ड्रग्स माफिया का धंधा मैं उखाड़ दूंगा तुम क्या उखाड़ोगे। संजय राउत बहुत उखाड़ने का शौक है न तो देश तुम्हें सत्ता से उखाड़ देगा। लिख लो मेरी बात तुम।’
डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी गरजते हुए कहते हैं कि मुझसे बात करने की महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे में हिम्मत नहीं है जिसके चलते इन्होंने अपने चाटुकारों को काम पर लगा दिया। आपका चापलूस नंबर 1 वॉकिंग कॉमेडी शो संजय राउत ने केबल ऑपरेटर्स को धमकी दी है कि वह रिपब्लिक भारत न दिखाएं और पूरे महाराष्ट्र में ब्लैक आउट कर दें। अरे उद्धव ठाकरे जब आप मुख्यमंत्री बने थे तो आपने सविंधान की शपथ ली थी न तो क्या यह शपथ ली थी कि अगर रिपब्लिक भारत न्याय की मुहिम चलाएगा तो मेरी शपथ है कि उसकी आवाज बंद कर दूंगा।