सुशांत सिंह राजपूत केस में एक के बाद एक दावे किये जा रहे हैं। इस केस में ड्रग्स के एंगल से भी जांच चल रही है, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आए हैं। मीडिया में भी ये मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।रिपब्लिक टीवी (Republic TV) पर वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) लगातार इस मामले को उठा रहे हैं। उनके निशाने पर नेता और अभिनेता दोनों हैं। अब अर्नब ने अमिताभ बच्चन पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जब ‘ड्रग्स का धुआं बाहर आता है तो महानायक होंठ पर ज़िप लगा लेते हैं।’
अर्णब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर अपने कार्यक्रम पूछता है भारत में कहते हैं- ‘हम जानते हैं कि कचरे के ऊपर चाहे रेत डाल दो, चाहे मलमल का कालीन डाल दो या फिर ढेर सारा इत्र उड़ेल दो लेकिन कचरे की गंध कभी खत्म नहीं हो सकती। आज इसी तरह पूरे देश में बॉलीवुड की ड्रग्स वाली बू फैल गई है। पिछले 3 महीनों से हम देख रहे हैं कि एक तरफ भारत है और दूसरी तरफ बॉलीवुड का नशेड़ी-गंजेड़ी गैंग है, जो कहते हैं कि हम दिशा और सुशांत की हत्या को भी ढंक लेंगे, क्योंकि हमारे पास बेबी पेंग्विन है।’
अर्णब गोस्वामी ने आगे कहा- ‘जब ड्रग्स की सच्चाई सामने आएगी तो संसद में रुदाली करेंगे कि उनकी थाली में हमने छेद किया। जब ड्रग्स का धुआं बॉलीवुड की पार्टियों से बाहर आ जाता है तब महानायक मौन हो जाते हैं। होंठ पर जिप लगा लेते हैं और जब देश इन्हें सामाजिक जिम्मेदारी याद दिलाता है तो यह कहते हैं कि आप हमें बताने वाले कौन हो। अरे सुन लो, हम वो लोग हैं जिसने आप लोगों को इस बुलंदियों पर पहुंचाया। पर बदले में आपने हमें क्या दिया पूछता है भारत।’
उन्होंने आगे कहा- ‘बॉलीवुड में माफिया और ड्रग्स का दलदल है, इसलिए आज देश चुप नहीं रहेगा। नशेड़ियों का बहिष्कार करेगा, क्योंकि इस बॉलीवुड में दुबई औऱ पाकिस्तान का नेक्सस बन रहा है। खुलकर कहूंगा मैं, बॉलीवुड माफिया के डायरेक्ट लिंक दुबई और पाकिस्तान से हैं। जो ड्रग्स बॉलीवुड बेच रहा है उसका पैसा दाउद इब्राहिम को जाता है। क्या महानायक को नहीं पता? हमने तुमको अर्श पर पहुंचाया है तो फर्श पर भी पहुंचा सकते हैं। जनता अब आपसे घृणा कर रही है।’
जया बच्चन के ‘थाली में छेद’ वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा- ‘जया जी जाकर कह दीजिए संसद में की मैंने ऐसा कहा। आपने कहा-सुशांत मानसिक तौर पर बीमार था, अरे बीमार तो आप लोग हैं। घमंड की बीमारी है, नशे की बीमारी है, इस बीमारी को अब देश सबक सिखाएगा। जो लोग बॉलीवुड की आड़ में पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं उन्हें देशद्रोही क्यों न कहा जाए, उनका बहिष्कार क्यों न हो ये सवाल सिर्फ मैं नहीं पूरा देश पूछ रहा है।