एक तरफ कोरोना महामारी के चलते देश बेहाल है वहीं दूसरी तरफ किसानों का मुद्दा अभी तक सुलझ नहीं पाया है। वहीं ‘टूलकिट’ को लेकर भी सियासत तेज होती दिख रही है। ऐसे में टीएमसी नेता मानव जायसवाल ने रिपब्लिक भारत की लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा। डिबेट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- पीएम मोदी की जो टूलकिट के माध्यम से छवि खराब करने की कोशिश हो रही है ममता बनर्जी उसका हिस्सा हैं। किसान आंदोलन के पीछे भी टूलकिट गैंग है। ये सब लोग देश को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस रवैये के चलते प्रदेश की जनता का भारी नुकसान होगा। ममता बनर्जी हमेशा संघीय ढांचे की अवहेलना करती आई हैं। ऐसे में शो पर सवाल किया जाने लगा कि क्या वाकई ममता बनर्जी टूलकिट का हिस्सा हैं? इस पर मानव जायसवाल ने लाइव डिबेट के दौरान कहा कि बीजेपी टूलकिट मुद्दे के पीछे पड़ी है लेकिन उसे वैक्सीन की आपूर्ति की चिंता नहीं है।
मानव जयसवाल बोले- ‘इनको टूलकिट से इतना डर लग गया, पता नहीं कैसा टूलकिट है वो बहुत डरे हुए हैं। आज पूरी बीजेपी टूलकिट पर लगी हुई है, लेकिन वो भूल जा रही है कि देश को वैक्सीन की जरूरत है। जहां तक प्रधानमंत्री जी का सवाल है, आज की मीटिंग में उन्होंने वैक्सीन की चर्चा ही नहीं की।’
बीजेपी टूलकिट मुद्दे के पीछे पड़ी है लेकिन उसे वैक्सीन की आपूर्ति की चिंता नहीं है : मानव जायसवाल, टीएमसी प्रवक्ता
देखिए ‘पूछता है भारत’ ऐश्वर्य के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE –https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/yEzW7Uquxl
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) May 20, 2021
उन्होंने आगे कहा- आपने कुछ देर पहले कहा था कि देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, देश की जनता त्रस्त है और बीजेपी से पूछ रही है कि वह अभी भी प्रचारतंत्र में क्यों व्यस्त हैं? जिस तरह से सेंट्रल विस्ता बन रहा है, क्या ये सब शोभा देता है?
ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया बोले- टीएमसी पार्टी केवल अराजकता फैलाती है। ममता और कांग्रेस पार्टी को जनता की चिंता नहीं बल्कि अपने स्वभिमान की है। उन्होंने आगे कहा- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदेश की जनता की बात को अनसुना कर रही हैं।
राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने भी मामले में कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों में तेजी से कोरोना के मामले आ रहे हैं। वहीं किसान संघ के राष्ट्रीय चौधरी सवित मलिक ने कहा कि- देश के हर हिस्से में कोरोना फैल रहा है, सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा किसानों पर फोड़ रही है।

