सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त गणेश हिवारकर सुशांत की आत्महत्या मामले में लगातार सवाल उठाते रहे हैं। ऐस में वह अपनी आवाज टीवी डिबेट के जरिए बुलंद कर रहे हैं। रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘ पूछता है भारत’ में उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाएं। उन्होंने बताया कि रंगीन दुनिया के पीछे की काली सच्चाई क्या है।

उन्होंने डिबेट के दौरान कहा, ‘ शूटिंग में, शोज़ में, शोज़ के ग्रीन रूम में मैंने सब लोगों को, बड़े स्टार्स को देखा है, अपनी आंखो से। यहां तक कि मुंबई पुलिस के हवलदार बॉलीवुड स्टार्स को चरस देकर आते हैं। नए लड़के और लड़कियों को ड्रग्स लेना सिखाया जाता है। बाद में उन्हें ड्रग पैडलर बनाया जाता है। ये बड़े-बड़े घरों में काम करते हैं और ड्रग ट्रांसफर होता है।’

गणेश ने अभिनेता और निर्देशक फरहान अख़्तर पर भी ड्रग्स को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘ फरहान अख़्तर के घर से तो शुरुआत होती है ड्रग्स की। वो इसमें सबसे बड़े हैं। इस पूरे रैकेट को लेकर एक वीडियो भी है जिसमें सबके नाम है।’

उन्होंने बिना सलमान खान का नाम लिए उन पर भी निशाना साधा, ‘जैसे ही इनका नाम आता है ये दुबई भाग जाते हैं। भाईजान का काम आते ही वो दो दिन में ही दुबई भाग गया।’

एक पैनलिस्ट मीनाक्षी जो कि बॉलीवुड में न्यूकमर हैं उन्होंने कहा, ‘ मुझे तो कभी नहीं ड्रग्स के लिए उकसाया गया या फिर फोर्स किया गया , मैं भी बॉलीवुड में न्यूकमर हूं। आप लोग इस तरह की व्याख्या करके बॉलीवुड को डिफेम कर रहे हैं। मुझे कभी ड्रग्स ऑफर नहीं किया गया। आप लोग जो ये डिबेट कर रहे हो ये गलत है।’