उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासत गर्म है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। टीवी डिबेट्स में भी चुनावी चर्चा देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक चर्चा में जब बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन साथ पहुंचे तो खूब चकल्लस की।

न्यूज 18 पर आयोजित चर्चा के दौरान दोनों भोजपुरी एक्टर्स ने एक दूसरे की जमकर खिंचाई की। इतना ही नहीं रवि किशन ने मौज लेते हुए मनोज तिवारी को कह दिया कि उन्होंने पिछले जन्म में मेरे खेत खा लिए हैं।

एंकर अमिश देवगन ने दोनों से कहा कि दर्शक आपको सुनना चाहते हैं। कोरोना के कारण कम ही लोगों को स्टूडियो में बैठाया गया है। जिसपर मनोज तिवारी ने कहा, ”दोनों को साथ में सुनना रिस्क है”। इसपर चुटकी लेते हुए रवि किशन ने कहा, ” कोविड से ज्यादा रिस्की है इसके साथ चलना”।

न्यूज एंकर ने पूछा आप दोनों का साथ होना रिस्की क्यों है? इसका जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा, इनके साथ पिछले जन्म की दुश्मनी है। ऐसा लगता है पिछले जन्म में ये हमारा खेत जोत कर खा गए या पैसा नहीं दिए। हमको लगता है ये आदमी हमारा खेत लूट के खा गया है। जिसपर मनोज ने कहा कि इन्हें पता चल जाए कि मनोज तिवारी कहीं बैठा है ये वहां नहीं जाएंगे।

रवि किशन ने कहा कि हम दोनों हाल ही में कपिल के शो में एक साथ जाने वाले थे। लेकिन मनोज ने धोखा दे दिया। एंकर को धन्यवाद करते हुए रवि किशन ने कहा कि आपने दोनों को साथ में बुला लिया, इसके लिए पूरा देश आपको धन्यवाद देगा। बता दें कि दोनों एक दूसरे को छेड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।

मनोज तिवारी ये तक कह चुके हैं कि रवि किशन को राजनीति में वही लेकर आए हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में कहा था कि वह रवि को राजनीति में लेकर आए और लोगों ने उनसे कहा था कि वो परेशानी मोल ले रहे हैं।

बता दें कि रवि किशन और मनोज तिवारी दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे और राजनेता हैं। दोनों ही भाजपा के सांसद हैं। मनोज तिवारी ने राजनीति की शुरुआत साल 2009 में समाजवादी पार्टी में शामिल होकर की थी। जिसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। उनके बाद रवि किशन ने भी राजनीति ज्वाइन कर ली।