Ranveer Singh Dance With Sunil Gavaskar: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को चीयरअप करने के लिए मैनचेस्टर में मौजूद थे। इस दौरान वह मैच की कमेंट्री कर सबको चौंकाएं तो वहीं भारत की जीत के बाद ‘बदन पर सितारे लपेटे हुए’ गाने पर सुनील गावस्कर के साथ उनका किया डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हरभजन सिंह ने अपने ट्वविटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से रणवीर सिंह के साथ मस्तीभरे अंदाज में सुनील गावस्कर गाने पर डांस कर रहे हैं। वहीं रणवीर सिंह भी सूट में स्टूडियो के भीतर गाने पर जमकर सुनील का साथ दे रहे हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा- ‘आज के मैच के दौरान का एक पल जब सनी भाई ने डांस किया।’

बता देंं कि मैच शुरू होने से पहले रणवीर सिंह ग्राउंड के बाहर शिखर धवन के साथ जमकर मस्ती भी करते दिखे थे। रणवीर और धवन की मस्तीभरे पलों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रणवीर सिंह इन दिनों इंग्लैंड में अपनी आगामी फिल्म ’83’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 1983 में टीम इंडिया द्वारा जीती गई वर्ल्ड कप पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व इंडियन क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। मालूम हो भारत-पाकिस्तान का मैच देखने सैफ अली खान, शिबानी दांडेकर और पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी पहुंची थीं।

वर्ल्ड कप के इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी की। इस दौरान रोहित शर्मा के शानदार 140 रन की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 336 रनों का लक्ष्य रखा था। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट 13 रन पर खो दिया जिसके बाद भारत लगातार दबाव बनाए रखा और इस मैच को डकवर्थ लुइस के नियमों के अनुसार 89 रनों से जीत लिया।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)