यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के लिए समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पैरेंट्स को लेकर विवादित कमेंट करना भारी पड़ गया। उन्होंने भले ही इस मामले को लेकर माफी मांग ली और NHRC के निर्देश पर यूट्यूब से वीडियो को भी हटा दिया गया लेकिन, लोग उनके खिलाफ सरकार से एक्शन की मांग कर रहे हैं। रणवीर और समय रैना के शो की चारों तरफ आलोचना की जा रही है। सरकार से लेकर सेलेब्स तक उनके कमेंट की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने रणवीर के विवादित पर बीजेपी और मोदी सरकार समेत रवि किशन तक को घेरते हुए निशाना साधा है।

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान के बाद नेहा सिंह राठौर लगातार पीएम मोदी को घेर रही हैं। पहले उन्होंने अवॉर्ड देते हुए पीएम मोदी के साथ रणवीर की फोटो शेयर कर निशाना साधा था। अब नेहा ने स्मृति ईरानी और यूट्यूबर की साथ में फोटो शेयर कर बीजेपी, मोदी सरकार और रवि किशन पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने इस तरह के अश्लील कमेंट्स को करने के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

नेहा सिंह राठौर ने पोस्ट में क्या लिखा?

नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स यानी कि ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया और स्मृति ईरानी की फोटो शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी। सिंगर ने पहले तो रवि किशन पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘रिमोट से लहँगा उठाने वाले अगर सांसद बने बैठे हैं और कब देबू-कहवाँ देबू पूछने वाले संसद की शोभा बढ़ा रहे हैं…तो युवाओं के लिए सफलता का पैमाना और क्या होगा?’

पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को भी घेरा

नेहा सिंह राठौर आगे पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को घेरती हैं और पोस्ट में लिखती हैं, ‘मुजरा, मंगलसूत्र और मुसलमान की बातें करके अगर मोदीजी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो अश्लील मज़ाक़ और घटिया बातें बोलकर लड़के यूथ आइकॉन क्यों नहीं बन सकते हैं? आपने जो रास्ता दिखाया है, देश का युवा उसी रास्ते पर तो चल रहा है! आज जो फसल लहलहा रही है उसकी ज़मीन आप लोगों ने ही तैयार की है…”दीदी ओ दीदी” की परंपरा आपकी ही दी हुई है न सर! अश्लीलता फैलाने वाले इन नीच लोगों पर बिल्कुल मुक़दमा होना चाहिये और नज़ीर बननी चाहिए…लेकिन अपने लाडलों को भी थोड़ा सबक सिखाइये हुजूर!’ अब नेहा की इस पोस्ट के बाद लोग उनके सपोर्ट में बातें करने लगे और इसके लिए सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया।

‘जली ना और जलेगी’, मनोज मुंतशिर ने रणवीर इलाहाबादिया को बताया ‘खतरनाक वायरस’ तो नेहा सिंह राठौर बोलीं- ‘अपने करम भूल गए’