भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपनी फिल्मों और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है। साथ ही वो मेल डॉमिनेंट फिल्म इंडस्ट्री पर अक्सर हमला बोलती रहती हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से रानी अपने बेबाकी विचारों को लेकर चर्चा में हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के होने वाले बदलावों पर भी बात की। उनसे पूछा गया था कि मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ दिनेश लाल यादव भोजपुरी के जाने-माने सितारे हैं और वो राजनीति में भी एक्टिव हैं। इसका फायदा कभी भोजपुरी को मिला? तो इस पर रानी ने बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि तीनों ने कभी कुछ नहीं बोला। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, रानी चटर्जी ने हाल ही में ‘काल हाल बा’ के पॉडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर, स्ट्रगल, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, संगीत और फिल्मों के बारे में बात की। इस दौरान उनसे फिल्म सितारों के राजनीति में होने के फायदे के बारे में सवाल किया गया था तो इस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि इन सितारों के राजनीति में जाने के बाद उनको लगा सब कुछ बदल जाएंगे लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। किसी ने कभी भी कुछ नहीं कहा।
रानी कहती हैं, ‘मैं जबसे फिल्म इंडस्ट्री में आई। मैंने मनोज तिवारी के साथ काफी वक्त बिताया। अपनी फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला की प्रमोशन एक साल तक की। इसके बाद ये डायमंड जुबली क्रॉस कर पाई। तभी से मैं मनोज जी के मुंह से सुन रही हूं कि फिल्म सिटी पटना में बन रही है। फिर इसके सात साल बाद सुना कि फिल्म सिटी गोरखपुर में बन रही। फिर ना जाने कहां कहां सुनने के लिए मिला लेकिन आज तक वो फिल्म इंडस्ट्री बनी ही नहीं। जब मनोज राजनीति में आए तो पूरी इंडस्ट्री को लगा कि अब ना शायद इस मुद्दे को निकाला जाएगा। बहुत सारी समस्या है हमारी भोजपुरी फिल्मों में। बहुत लड़ रही हैं। लगा कि कोई तो इस बात को रखेगा। लेकिन, कुछ नहीं हुआ।’
रानी आगे रवि किशन को लेकर कहती हैं, ‘यहां तक ठीक था। फिर बारी आती है रवि किशन की। तब लगा कि इस बार तो पक्का कुछ ना कुछ बदलेगा क्योंकि वो तो जन्म से ही एक्टर हैं। एक्टिंग के लिए ही बने हैं। लेकिन, उन्होंने भी कुछ नहीं किया।’ इसके बाद रानी कहती हैं, ‘अब जब इन लोगों ने नहीं बोला तो निरहुआ जी इस पर क्यों बोलेंगे। मैं इस शो पर एक और बात क्लियर कर देना चाहती हूं कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री दोनों ही अलग है तो सिनेमा के लिए तीनों में से किसी ने कभी कुछ नहीं बोला।’
रानी ने बताया रवि किशन से जुड़ा किस्सा
इतना ही नहीं, रानी चटर्जी ने आगे रवि किशन से जुड़ा किस्सा भी बताया और कहा, ‘मैंने एक बार रवि जी को पर्सनली एक कॉल किया था कि रवि जी अगर आप बिहार सरकार को लैटर भेजेंगे तो उसे सीरियस लिया जाएगा। मैंने उनसे कहा कि पहला ये कि वल्गर गाने पर रोक लगाई जाए। दूसरा भोजपुरी फिल्मों को मल्टीप्लैक्स में रिलीज किए जाने की परमिशन दी जाए। रवि जी ने उस समय उस मुद्दे को बहुत सीरियस लिया था लेकिन, मुझे लगता है कि जब तक वो फोन कॉल पर थे तभी तक सीरियस थे बाद में कुछ नहीं। ये तो सच है कि तीनों में से किसी ने भी कभी भोजपुरी के लिए कोई सवाल नहीं उठाया। अगर कभी रवि जी मुझसे सामने से भी पूछेंगे कहेंगे तो कह दूंगी कि बताइए आपने क्या किया है।’
रानी चटर्जी से जुड़ी इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनसे जुड़ी एक खबर पढ़ सकते हैं जब एक्ट्रेस ने मनोज तिवारी पर गुस्सा निकाला था और खुलासा किया था कि उन्होंने उन्हें फिल्म से बाहर करवा दिया था।