बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। ऐसे में राम गोपाल वर्मा आए दिन मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर तंज कसते रहते हैं। पीएम मोदी से इस बार वर्मा ने कुछ सवाल किए हैं। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को लेकर राम गोपाल वर्मा कहते हैं- ‘हमारे पास सबसे बड़ा स्टैच्यू है लेकिन फिर भी हमारे देश में छोटी सी स्वास्थ सुविधाएं नहीं हैं।’

राम गोपाल वर्मा ने और भी कई चीजों का उदाहरण देते हुए मोदी सरकार को घेरते हुए कहा- ‘नरेंद्र मोदी सर जी, हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू है। हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी है। सबसे बड़ी इलेक्शन रैली, रिलीजियस गैदरिंग, भी हमारे पास है। लेकिन हमारे पास छोटी सी मेडिकल सुविधा नहीं थी, जब देश में सेकिंड वेव आई! अब क्या थर्ड वेव में हम कुछ बेहतर कर पाएंगे?

राम गोपाल वर्मा का ये पोस्ट देख कर ढेरों लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया- स्वाति नाम की एक महिला ने रामू को जवाब दिया- ‘राम गोपाल वर्मा सर मोदी जी ने 7 सालों में 14 AIIMS का निर्माण किया। कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया? मोदी जी ने दुनिया की सबसे बड़ी पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की घोषणा की ‘आयुष्मान भारत मंदिर’ और सरदार स्टैच्यू उनके वोटर्स के लिए एक बोनस की तरह रहा।’

एनआर अदानकी नाम के यूजर बोले-‘पहले तो इस तरह का सवाल 30 साल पहले पूछा जाना चाहिए था। इनमें से 70% हमारी गलती हैं। जब शिक्षा व्यवसाय में बदलने लगा उसी दिन विकास होना बंद हो गया। कृपया सोचना शुरू करें, नहीं तो आने वाली जनरेशन को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।’

उपमा नाम की महिला बोलीं- ‘ हमारे देश में पब्लिक हेल्थ केयर पिछले 40 सालों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।’ एक यूजर ने लिखा- ‘सर नरेंद्र मोदीजी ने दो दिन पहले दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण किया। एक दिन में लगभग 9 मिलियन टीकाकरण। आप इसे कैसे चूक गए? ओह, मैं भूल गया था कि आप जिम में थे और एक एक्ट्रेस इंटरव्यू ले रही थी।’

एक यूजर ने कमेंट कर कहा- पीएम केयर सिर्फ मेडिकल हेल्थ इमरजेंसी के लिए ही नहीं होता। क्या उन्होंने तुम्हें पर्सनली ऐसा बताया क्या?