उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राकेश टिकैत खुलकर अपनी बात रखते आ रहे हैं। सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने के लिए टिकैत सुर्खियों में रहते हैं। मुज्जफरनगर में वोटिंग को लेकर राकेश टिकैत ने कहा था कि यहां बीजेपी का वोट कोको ले गया। खुलकर न सही लेकिन राकेश टिकैत बीजेपी का विरोध कर रहे हैं। किसान आन्दोलन के बाद से ही राकेश टिकैत हर विषय पर अपनी राय रखते हैं।

बंगाल में जो हुआ वो यूपी में भी होगा?: आज तक चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान राकेश टिकैत से पूछा गया कि बीजेपी को हराने की हुंकार भरेंगे तो आपसे सवाल तो पूछा जाएगा कि अगर बीजेपी हार रही है तो जीत कौन रहा है? बंगाल में जाकर आप ममता बनर्जी के पक्ष में माहौल बनाते हैं, अब आपको लग रहा है कि बंगाल में जो हुआ वो यूपी में भी हो जाएगा?

सरकार से जनता नाराज है-राकेश टिकैत: इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि अब जो करना है जनता करेगी। जनता सरकार से नाराज है। ये नहीं पता कि जनता किसके पक्ष में जा रही है। हरियाणा में इन्हीं की सरकार है, वहां पर बिजली का रेट 15 रूपये हार्स पॉवर है। जबकि यूपी में 12 गुना ज्यादा है। ये जनता को बेवकूफ समझते हैं क्या?

‘हमारे यहां की जनता गोलमोल जवाब समझती है’: राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी नाराजगी सरकार से हैं। हमें बीजेपी से दिक्कत नहीं है। आप गोलमोल बात क्यों करते हैं? इस सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हां, हम गोलमोल बात करते हैं, हमारे गांव के लोग गोलमोल बात समझते हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि आधे रेट पर फसल बेचकर जिसको जहां वोट देना है दे देना। बिजली महंगी खरीदकर जिसको जहां वोट देना है दे देना।

बता दें कि राकेश टिकैत खुद को राजनीति से दूर बताते हैं। हालांकि राकेश टिकैत हर राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय भी रखते हैं। कुछ दिन पहले राकेश टिकैत ने कहा था कि बीजेपी का वोट तो कोको ले गया। जब ये पूछा गया कि ये कोको कौन है जो बीजेपी का वोट लेकर चला गया? इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे यहां बच्चों को बहकाने के लिए कोको शब्द का उपयोग किया जाता था। अब बीजेपी वाले खोजें कि उनका वोट कोको लेकर कहां गया।