उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसानों से जुड़ा मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। इन दिनों भाकियू नेता राकेश टिकैत भी खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि वह न तो किसी को समर्थन देंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि राकेश टिकैत की यह पार्टी हाल ही में नरेश टिकैत और संजीव बालियान की मुलाकात को लेकर चर्चा में आ गई थी। लेकिन नरेश टिकैत के साथ-साथ संजीव बालियान का भी कहना है कि यह मात्र पारिवारिक मुलाकात थी। इस मामले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी एबीपी को इंटरव्यू दिया है।

राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री संग भाई नरेश टिकैत की मुलाकात पर कहा, “सिसौली सबका घर है। वहां जब केंद्रीय मंत्री गए तो दूसरे प्रत्याशी भी पहले से ही बैठे हुए थे। कोई भी जा रहा है तो उन्हें यह कहा जा रहा है कि आप अपना चुनाव लड़ो, हम तो सबके साथ हैं ही।” इंटरव्यू के बीच किसान नेता से सवाल किया गया कि क्या भाकियू यूपी चुनाव से पहले भाजपा को माफ कर रही है?

इसका जवाब देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “कोई माफ नहीं कर रहे। किसने कहा कि माफ कर दिया। गलतफहमी में कोई न रहें। आप चुनाव को दोष में क्यों लेकर जाते हो। वहां पर सब जा रहे हैं।” उनकी बात पर पत्रकार ने तंज कसते हुए पूछा, “यानी गठबंधन (सपा+आरएलडी) को आपका समर्थन है, क्योंकि संजीव बालियान गए, तब तो नहीं कहा गया कि हमारा समर्थन है। सब जा रहे हैं तो सबको समर्थन देंगे ना?”

राकेश टिकैत पत्रकार के सवाल पर बिफर पड़े। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “हमारा समर्थन किसी को नहीं है। आप ही बता दो कि आप किसे वोट दोगे। जिसे हमें समर्थन देना होगा, दे देंगे।” भाजपा पर निशाना साधते हुए भाकियू नेता ने कहा, “भाजपा से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमारी बात है सरकार से और सरकार चला रही हैं कंपनियां।”

राकेश टिकैत से पत्रकार ने पूछा कि आप गठबंधन को तो समर्थन दे देते हैं, लेकिन जब संजीव बालियान जाते हैं तो कह देते हैं कि उनके खिलाफ हैं। आशीर्वाद दोनों को कहां दिया, ये तो एकतरफा है? इसका जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, “हमारा किसी को समर्थन नहीं है। हम केवल अपनी बात कहेंगे, हमारा मुद्दा है सरकार से। सरकारों की योजनाओं से।”