बीकेयू नेता राकेश टिकैत आए दिन सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के खिलाफ बोलते दिखते हैं। ऐसे में राकेश टिकैत का एक और पोस्ट सामने आया है जिसमें वह पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर भड़कते दिख रहे हैं। राकेश टिकैत ने अपनी पोस्ट में कहा- ‘महंगाई आउट ऑफ कंट्रोल, आम आदमी तो बर्बाद हो गया।’

राकेश टिकैत बोले- ‘आम आदमी बर्बाद हो रहा, किसान बर्बाद हो रहा, सब कुछ महंगा हो गया, महंगाई दर आज आउट ऑफ़ कंट्रोल चल रही, कंपनी की सरकार, जब तक कानून वापस नहीं घर वापसी नहीं।’ राकेश टिकैत के इस ट्वीट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। एक यूजर ने कमेंट कर राकेश टिकैत की बात पर रिएक्ट कर कहा- ‘आपको क्या फर्क पड़ेगा? खाली फोकट तो बैठे हो।’

मनोज नाम के यूजर ने कहा- ‘आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है?’ एक यूजर ने कमेंट कर कहा- ‘टिकैत जी, ये मोदी हैं अभी और महंगाई बढ़ाएंगे। अब आन्दोलन शुरू करना चाहिए। भारत के एक एक कोने से आन्दोलन किया जाए भाजपा हटाओ देश बचाओ।’

नवनीत नाम के शख्स ने कहा- ‘कांग्रेस की सरकार में रामराज्य था? कभी कोयले घोटाले , २G घोटाले के बारे में सुना ? नहीं सुना है तो २००४ -२०१४ की सरकार के घोटले गूगल करके देख लें। २०१४ से आज तक किसान भी सुखी है, देश सही दिशा में जा रहा है। स्वामीनाथन के रिपोर्ट के अनुसार किसान क़ानून में बदलाव हुआ है।’

अमरजीत नाम के यूजर ने लिखा-‘प्रदर्शन से आम किसान बर्बाद हो रहा है। लगे रहो  जब कन्हैया कुमार को टिकट मिल सकता है तो आपका भी कुछ हो ही जायेगा। पर जिस दिन हरियाणा के किसानों को तुम्हारा छल समझ आ गया उस दिन देखना।’

धीरज नाम के यूजर बोले- ‘क्या मंहगा हो गया है नेताजी, “दाल, गेहूं, धान, सरसों, जौ, मक्का, बाजरा या कुछ और ….? ये तो अच्छा है ना “किसान” की आमदनी बढ़ेगी, और आप भी तो इसीलिए ना नाक धुन रहे हैं !’