किसान नेता राकेश टिकैत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। कभी नेताओं पर प्रहार तो कभी मीडिया और पत्रकारों पर सवाल खड़े करने वाले उनके बयानों की ख़ूब चर्चा होती है। आजतक के कार्यक्रम ‘पंचायत आजतक’ में पहुंचे टिकैत से जब एंकर ने चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो किसान नेता ने तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन कुछ एंकर चुनाव जरूर लड़ेंगे।’
राकेश टिकैत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक पार्टी बना लो आप लोग (मीडिया वाले)। टिकैत के इतना कहने के बाद एंकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि थोड़ा सा कठिन-तीखा सवाल पूछ लो तो आप मीडिया वालों को निशाने पर लेने लगते हैं। दरअसल, एक सवाल का जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा कि अबकी चुनाव में सारे प्रेस को लोग एक पार्टी बना लो। कुछ अन्य चैनल के लोग भी हैं, सब मिलकर चुनाव लड़ लो। इस पर एंकर ने उन्होंने टोका।
एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि आपसे थोड़ा सा कड़वा सवाल पूछ लो तो आप मीडिया को घेरने में लग जाते हैं। मीडिया वाले आपके बड़े निशाने पर हैं। इस पर किसान नेता कहते हैं कि ‘ये पढ़े-पढ़ाये आते हैं कहीं से। एक ही सवाल को पांच मीडिया वाले पूछते हैं।
इस पर एंकर कहती हैं कि ‘हां मैं पढ़ीं हूं गोरखपुर यूनिवर्सिटी से।’ राकेश टिकैत इसके जवाब में कहते हैं कि ‘नहीं, सवाल कहीं और से आते हैं। ढाई घंटे में पांच मीडिया वालों ने एक ही सवाल पूछा। इसका मतलब ये सवाल आता है नागपुर से, दिल्ली और फिर दिल्ली में वेरीफाई होकर मीडिया वालों के पास आते हैं। इस पर एंकर कहती है कि प्रधानमंत्री की तारीफ आप करें और इसका ठीकरा मीडिया पर फोड़ते है।’
बता दें कि टिकैत से पूछा गया कि क्या यूपी में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे क्या? इस सवाल के जवाब में किसान नेता ने कहा कि ‘अरे उन्हें प्रधानमंत्री बन जाने दो, पीएम मोदी बीच में हट जायेंगे और बन जायेंगे राष्ट्रपति। और योगी बन जायेंगे प्रधानमंत्री। इसके बाद यूपी खाली हो जायेगा यहां कोई और देखेगा।