24 मार्च को राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कांग्रेसी विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं तमाम लोग राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं। कॉमेडियन राजीव निगम भी इस मामले में लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अब उन्होंने भगवा गमछा पहनकर उन्होंने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह भाजपा पर सीधा-सीधा कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो का कैप्शन है, ‘लोकतंत्र का सम्मान’ जिसमें राजीव निगम कह रहे हैं,”आज हम अंधभक्त लोग भाईसाहब बहुत ज्यादा खुश हैं। क्यों राहुल गांधी मजा आया? ये एक समाज को गाली दिया है। नहीं भाई साहब हमको भी थोड़ी पता था ये मोदी कौनसा समाज…. लेकिन बोलना पड़ता है। अब कोर्ट के निर्णय का तो भाई साहब पालन करना ही पड़ेगा। लेकिन चक्कर क्या है, असल में इन्होंने मोदी जी को ही चोर बोला। ये हम अंधभक्तों को अंदर से पता है। बाकी वो कोई समाज वमाज को थोड़ी गाली दे रहे थे। तो मोदी जी ने ही इनको जुगाड़ कर के..हा हा हा लपेट दिया है। ऐसे ही थोड़ी डायरेक्ट कोई, कोर्ट कचहरी के जरिए, इधर से उधर से जुगाड़ कर के इनका रास्ता नापा।”

आगे राजीव ने कहा,”जैसे राम मंदिर का रास्ता कोर्ट ने साफ किया था, लेकिन हम अंधभक्त लोग ये ही मानते हैं कि हमारे मोदी जी ने कर के दिखाया है। कोर्ट कचहरी का सम्मान अपनी जगह है, लेकिन मोदी जी का भी तो सम्मान है न।”

आगे भाजपा पर तीखा वार करते हुए राजीव ने कहा,”और पप्पू, देखा भाईसाहब हम लोग किसी को पप्पू वप्पू बोल सकते हैं, क्योंकि हम लोग अंधभक्त लोग हैं, हमारी पार्टी के बड़े-बड़े लोग बोलते हैं। उनका कुछ नहीं होता है। तो हम लोग पप्पू बोल सकते हैं। ये सारे लोगों के पास अधिकार नहीं है कि कोई कुछ भी बोल सकते। किसी के पास अधिकार है कि बोल सके ’50 लाख की गर्लफ्रेंड’? बोल के दिखाए कोई अभी न मामला करके अंदर हो जाए।” इसके अलावा भी राजीव निगम ने जमकर हमला बोला।

इसके अलावा राजीव निगम ने एक और ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा,”यहां बलात्कारियों को संस्कारी बता के छोड़ दिया जाता है कोई समाज आहत नहीं होता और किसी को मात्र चोर कह देने पे एक समाज आहत ही नहीं होता बल्कि सजा तक दे दी जाती है…लोकतंत्र की जय हो…”