राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है, जिसके बाद ट्विटर पर भी लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। जहां कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमले कर रही है वहीं बीजेपी का सपोर्ट करने वाले लगातार राहुल गांधी और उनकी पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं। अब राहुल गांधी का पहला रिएक्शन सामने आया है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।”अब इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर का रिएक्शन भी सामने आया है।
स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा है- वाट अ गाई (क्या आदमी है)।
इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके राहुल गांधी का समर्थन किया है।
एक ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा है, ”हैलो वर्ल्ड! लोकतंत्र की माँ अपने ही बच्चे को मार रही है। #G20 #NewIndia”
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट रीट्वीट करके भी स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी का समर्थन किया है।
क्या है मामला?
राहुल गांधी को 5 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा मिली है। दरअसल राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में मोदी सरनेम को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस कर दिया था। 17 मार्च को सूरत की जिला अदालत ने इस मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया और 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी मानते हुए 2 साल की कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने ऊपरी अदालत जाने के लिए राहुल गांधी को 30 दिन का समय दिया और जमानत दे दी।
जैसे ही सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को सजा मिली लोग आशंका जताने लगे कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता छिन सकती है, क्योंकि कनून के मुताबिक अगर किसी संसद को किसी भी अपराध में दोषी करार दियाय जाता है और मामले में मिनिमम दो साल की कैद की सजा होती है तो वो संसद का सदस्य रहने की योग्यता खो देता है। वही हुआ और राहुल गांधी का संसद की सदस्यता ले ली गई।