बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के हिंदूजा अस्पातल में आखिरी सांसें लीं। एक्टर को कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, ऐसे में वह बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बताया जाता है कि दिलीप कुमार और राज कपूर काफी अच्छे दोस्त थे। उनकी दोस्ती इस कदर गहरी थी कि दिलीप कुमार की बारात में राज कपूर घुटने के बल गए थे। वहीं राज कपूर के निधन से पहले दिलीप कुमार भी उनसे मिलने गए थे और वहां जाकर उन्होंने न केवल बॉलीवुड के ‘शो मैन’ से माफी मांगी, बल्कि उनके पास बैठकर फूट-फूटकर रोने भी लगे थे।
राज कपूर और दिलीप कुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपने संस्मरण में किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही दिलीप कुमार को राज कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली थी, वह पाकिस्तान से मुंबई आने के बाद तुरंत ही दिल्ली रवाना हो गए थे। अपने दोस्त को बेड पर लेटा देख उन्हें जहां एक तरफ दुख हुआ तो वहीं दूसरी तरफ वह उन्हें जगाने की कोशिश करने लगे।
ऋषि कपूर ने राज कपूर और दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे अच्छे से याद है वह किस तरह से उस कमरे में पहुंचे, जहां पापा लेटे हुए थे। उन्होंने एक कुर्सी ली और पापा के बेड के पास रखी। उन्होंने पापा का हाथ पकड़ कर कहा, ‘राज आज भी मैं देर से आया, माफ कर दे मुझे।”
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा, “दिलीप साहब ने पापा से कहा कि मुझे मालूम है कि तुझे लाइम लाइट में रहना पसंद है, लेकिन अब बहुत हो गया। उठो और मुझे सुनो। मैं अभी पेशावर से आया हूं और वहां के चपली कबाब की खुशबू तुम्हारे लिए लेकर आया हूं। मैं और तुम साथ में वहां चलेंगे और वहां की कबाब रोटी का आनंद उठाएंगे।”
ऋषि कपूर के मुताबिक दिलीप कुमार ने राज कपूर से आगे कहा, “राज उठो और एक्टिंग करना बंद करो, मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छे एक्टर हो। राज मुझे तुझे पेशावर के घर के आंगन में ले जाना है।” ऋषि कपूर ने बताया कि राज कपूर से बात करते-करते दिलीप कुमार की आवाज फंसने लगीं और उनकी आंखों से आंसू गिरते जा रहे थे।
ऋषि कपूर ने बताया कि कुछ देर बाद दिलीप कुमार वहां से खड़े हुए दरवाजे की तरफ चले गए। उन्होंने पीछे मुड़कर आखिरी बार अपने दोस्त की तरफ देखा। बता दें कि दिलीप कुमार काफी शर्मीले किस्म के इंसान थे, ऐसे में राज कपूर ने उनका शर्मीलापन दूर करने के लिए काफी प्रयास किया था।