बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में रणवीर ने संजय राउत को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की तरफदारी करने वाला कहा है। अपने ट्वीट में एक्टर कटाक्ष करते हुए कहते हैं- ‘रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना-दुनका, कौआ मोती खाएगा।’
एक्टर ने संजय राउत को लेकर ये ट्वीट तब किया जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहुल गांधी को लेकर अपने विचार अपनी किताब में व्यक्त किए। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी के बारे में अपने विचार लिखे जिसे लेकर के काफी हंगामा खड़ा हो गया है। ओबामा की किताब का विरोध भी किया जा रहा है।
इसको लेकर राउत ने एक ट्वीट के जरिए बराक ओबामा को लेकर कहा था- ‘फॉरन पॉलिटीशियन हमारे इंडियन पॉलिटीशियन लीडर्स पर ऐसे ओपीनियन नहीं दे सकते। यह डिसरिस्पेक्टफुल है। हमने तो कभी नहीं कहा कि ‘ट्रंप पागल है’। हमारे देश के बारे में ओबामा जानते ही कितना हैं?’
बताते चलें, बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी जिक्र किया है। अपनी किताब में उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि वह पैशेनिट नहीं हैं। इसके अलावा बराक ओबामा ने राहुल गांधी को अपनी किताब में नर्वस और कम योग्यता वाला बताया है। बराक ओबामा जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब उन्होंने साल 2017 में भारत का दौरा किया था। उस वक्त राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष थे। तब ही राहुल गांधी और बराक ओबामा की मुलाकात हुई थी।
संजय राउत पर रणवीर शौरी के ट्वीट को देख कर कई लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘लो अब तो बाहर के लोग भी जानते हैं। खैर मैं कुछ कहूंगी तो यहां वो लोग पुलिस भी भेज सकते हैं। सात समंदर पार भी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ग़ज़ब का हिसाब हो गया है शिवसेना का। अब शिवसेना देश को तोड़ने वालों के साथ दिखती है और नेहरू परिवार को बचाने की सेना बन गई है। लोगों ने सही किया है शिवसेना को सोनिया सेना बोलना शुरू करके। अब तो उस दिन का इंतज़ार है जब इन्हें भारत माता की जय और वन्दे मातरम् भी ग़लत लगने लगे।’
So now Shiv Sainiks are defending Rahul Gandhi more than even the Congressis…?!
“रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना-दुनका, कौआ मोती खाएगा।” https://t.co/TOaB5HHS8z
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) November 14, 2020
एक यूजर बोला- बालासहेब के लिए बहुत बुरा लग रहा है। तो कोई बोला- ‘अरे समझो भाई ये लोग दर्द समझते हैं, फसल बिगड़ने का।’ एक यूजर बोला- किसी की गलती नहीं साल 2020 ही शॉकिंग है।