अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार पर भारत सरकार का रुख क्या रहेगा, इस पर नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। तालिबान पर रुख स्पष्ट न करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टियों, खासकर कांग्रेस के निशाने पर हैं। आज तक के डिबेट शो में कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने इसी बात को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा जिस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा हंसने लगे।
आज तक के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ में रागिनी नायक ने कहा कि अफगानिस्तान मामले पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी चिंताजनक है। वो बोलीं, ‘महत्वपूर्ण सवाल ये है कि मोदी सरकार साफगोई से क्यों कुछ नहीं कह रही है? सबसे ज्यादा भयावह और चिंताजनक इस अफगानिस्तान तालिबान प्रकरण पर अगर कुछ है तो वो मोदी जी की चुप्पी है।’
उन्होंने संबित पात्रा पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘मैं समझती हूं कि भाजपा के प्रवक्ता जो यहां बैठे हैं और तमाम चैनलों पर जाएंगे। और मोदी सरकार को विपक्ष के बाल की खाल निकालने का अधिकार तब होगा जब स्पष्ट रूप से देश की जनता को ये बताए कि जो भारतीय वहां फंसे हैं, उनकी तत्कालीन परिस्थित का क्या आकलन है? जो नई अफगानी सरकार बनी है उसके 33 सदस्यों में एक भी महिला नहीं है, इस पर मोदी जी क्या सोचते हैं?’
रागिनी नायक ने तालिबान के आने से कश्मीर की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘ये बात साफ नहीं है कि तालिबानी कश्मीर मामले में दखल देंगे या नहीं देंगे। एक बार कहते हैं दखल देंगे, एक बार कहते हैं नहीं देंगे। तो अगर कश्मीर में दखलंदाजी का दावा किया जाता है तालिबान द्वारा तो मोदी जी चुप्पी साधे रहते हैं।’
उनकी इस बात पर संबित पात्रा हंसने लगे। रागिनी नायक ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘मुझे आज कहना ही पड़ेगा कि अगर 56 इंच के सीने की बात हो, अगर लाल आंख दिखाने की बात हो तो ये धमकी केवल विपक्ष के नेताओं तक ही सीमित है। जब उन देशों की बात आती है जो हमारे देश में घुसपैठ करते हैं, आतंकी गतिविधि करते हैं तो ये 56 इंच का सीना सिकुड़कर 56 सेंटीमीटर का हो जाता है।’
