पंजाब में कांग्रेस के भीतर जारी कलह के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू से बीते बुधवार को मुलाकात की। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे थे। उनकी इस तस्वीर पर भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘आप दो सांपों को एक साथ दे सकते हैं।’ अपने इस ट्वीट को लेकर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा सुर्खियों में आ गए हैं। उनके इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं, कमेंट को लेकर दोनों में जमकर बयान बाजी भी हुई।
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के कमेंट का जवाब देते हुए रागिनी नायक ने लिखा, “जाकि रही भावना जैसी। 24 घंटे जहर उगलकर देश में वैमनस्य फैलाने वाले ‘आस्तीन के सांपों’ को भला और क्या नजर आएगा?” कांग्रेस नेता ने रागिनी नायक के ट्वीट को लेकर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी जवाब दिया।
भाजपा नेता ने डॉक्टर रागिनी नायक के ट्वीट के जवाब में लिखा, “सही कहा आपने, जाकि रही भावना जैसी। मैं सही में सांपों की ही बात कर रहा था।” तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के इस ट्वीट का भी कांग्रेस नेता डॉक्टर रागिनी नायक ने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया।
जाकि रही भावना जैसी
24 घंटे ज़हर उगल कर देश में वैमनस्य फैलाने वाले ‘आस्तीन के सांपों’ को भला और क्या नज़र आएगा ??? https://t.co/iHGiY8Jt6K
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 30, 2021
डॉक्टर रागिनी नायक ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की बातों का जवाब देते हुए लिखा, “चलिए, मेरे ट्वीट के बाद सफाई तो देनी पड़ी। संघियों/भाजपाइयों की दोमुंही और दोगली बातें करने की फितरत सब जानते हैं। संघी हमेशा अपनी कांटेदार जीभ से ही बातें करते हैं।”
चलिए, मेरे ट्वीट के बाद सफ़ाई तो देनी पड़ी
संघियों/भाजपाइयों की दोमुँही और दोगली बातें करने की फ़ितरत सब जानते हैं
Sanghis always speak with a Forked Tongue https://t.co/CxdzUQl9lj
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 30, 2021
भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और कांग्रेस नेता रागिनी नायक के बीच हुई इस बहस को लेकर लोगों ने भी खूब चुटकी ली। पीयूष अगरवाल नाम की यूजर ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तारीफ करते हुए लिखा, “मौज कर दी भाई जी आपने।”
संजय कुमार नाम के यूजर ने रागिनी नायक पर तंज कसते हुए कहा, “इतनी न समझ तो नहीं हो आप, जो जान न सकें कि बग्गा जी किस सांप की बात कर रहे हैं। कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना।”
वातसल्य मिश्रा नाम के एक यूजर ने रागिनी नायक को सलाह देते हुए लिखा, “तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जी ने आपकी सोच को बेनकाब कर दिया है। आप लोगों की मानसिक स्थिति दयनीय हो गई है, मेडिटेशन किया कीजिए।” वहीं लता नाम की एक यूजर ने लिखा, “चित भी मेरी पट भी मेरी, आप भी गजब हैं रागिनी जी।”