कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन शुरू हो गया है और अभी तक उनके इस शो में कई सेलेब्स गेस्ट बनकर आ चुके हैं। वहीं, इसके नए एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा नजर आने वाले थे। दोनों ने शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन फिर उन्हें बीच में ही शूटिंग को छोड़ना पड़ा।

दरअसल, विरल बियानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सांसद राघव चड्ढा की मां कथित तौर पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गईं। शुक्रवार को जब यह घटना हुई, तब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे।

2 घंटे 17 मिनट की ये क्राइम थ्रिलर फिल्म देख हिल जाएगा दिमाग, सस्पेंस ऐसा देखकर नहीं होगा यकीन

अस्पताल में कराया गया भर्ती

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग के दौरान राघव चड्ढा की मां की तबीयत खराब हो गई, इसलिए उन्हें शूटिंग के बीच में ही अस्पताल ले जाना पड़ा। इसी वजह से शूटिंग भी बीच में ही रद्द करनी पड़ी। अब शो की प्रोडक्शन टीम शूटिंग की अगली तारीख तय करेगी।

कपिल के शो में आ चुके हैं ये सेलेब्स

कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सबसे पहले सलमान खान गेस्ट बनकर आए थे। इसके बाद दूसरे एपिसोड में ‘मेट्रो इन दिनों’ की कास्ट नजर आई। फिर क्रिकेटर ऋषभ पंत, चहल और गौतम गंभीर शो का हिस्सा बने। चौथे एपिसोड में विजय वर्मा, जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स नजर आए। वहीं, आज 18 के एपिसोड में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम अजय देवगन, मृणाल नजर आने वाले हैं। 

बता दें कि हाल ही में राघव चड्ढा ने पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि क्या मुझे मूंछें रखनी चाहिए या नहीं। इसी तस्वीर को परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें