भारत की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की 103वीं जयंती के खास मौके पर पुण्य प्रसून बाजपेयी ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में पुण्य प्रसून बाजपेयी ने इंदिरा गांधी के बारे में लिखा कि उन्होंने जो भी किया वह डंके की चोट पर किया। इमरजेंसी बता कर लगाई, अमेरिका को आंख दिखाई आदि। पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस पोस्ट को देख कर कई लोग इस पर रिएक्ट करते दिखे।

पुण्य प्रसून बाजपेयी ने अपने ट्वीटमें लिखा- ‘इंदिरा गांधी..इमरजेंसी लगायी तो बता कर, अमेरिका को आंख दिखाई तो खुल कर, चीन को धोखा देने वाला कहा तो नाम लेकर, दुनिया के नक़्शे को बदला बांग्लादेश बना कर. आज जयंती।’ इंदिरा गांधी पर किए बाजपेयी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘लेकिन अपने पिता द्वारा हारे हुई जमीन को चीन और पाकिस्तान से वापस नही ले सकीं। मौका था लेकिन इच्छा शक्ति की कमी थी, परिवार का भविष्य बनाने के चक्कर में देश हित को दाव पर लगा दिया गया।’

भुपेंद्र नारायण नाम के यूजर ने कहा- ‘अभी जो चीन छाती पर बैठा है.. पर ५३ ” के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है उसका क्या?’ एक ने लिखा- ‘फिर तो  महबूबा मुफ्ती के साथ गठबंधन करके भाजपाइयों नें सरकार बनाई भी ओर उसके बाद 370 वाला 73 साल पुराना कलंक भी मिटाया……. ये भी सही है ना.?’

एक यूजर ने कहा- ‘इंदिरा जी विरांगना थीं। इसमे कोई शक नही, कुशल प्रशासक थीं, प्रियदर्शिनी गांधी की शुरू में भोली गुड़िया थीं, पर जब जम गईं तब तानाशाही चलाई। जिसका था कोई हक नहीं, आपातकाल में की ज्यादती की कोई कमी नहीं, जिसके बाद जनता में चली नहीं, कांग्रेस खिली नहीं। कांग्रेसी पत्रकार रची कविता पर वो कविता बनी नहीं।’

एक यूजर ने लिखा- ”