Kangana Ranaut Request PM Narendra Modi To Stop Article 370: ‘मणिकर्णिका’ की एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीते दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर मोदी सरकार से एक साथ आने और धारा 370 को खत्म करने की अपील की है। कंगना ने कहा, देश को इस कठिन वक्त में एक साथ आने और एकजुट रहने की जरूरत है। बता दें कि, धारा 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देती है। इसके साथ ही कानून बनाने में संबंधित संसद की शक्ति को सीमित करती हैं। कंगना को आखिरी बार फिल्म मणिकर्णिका में देखा गया था। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद वह बाद वह राजकुमार राव के साथ मेंटल है क्या में दिखाई देंगी।
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड एक साथ खड़ा हुआ है। प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार और सलमान खान समेत बी टाउन का हर बड़ा कलाकार पुलवामा हमले की निंदा कर चुका है। पूरे देश में अभी भी इस हमले को लेकर गुस्सा बरकरार है। पीएम मोदी और उनकी सरकार से इस हमले के बाद धारा 370 हटाने की अपील करने वाली एक्ट्रेस कंगना ने बीते दिनों ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग को शबाना आजमी का समर्थक बताया था। कंगना के कमेंट के बाद शबाना आजमी ने भी कंगना रनौत को करारा जवाब भी दिया था।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
कंगना के इस हमले के बाद शबाना आजमी ने भी जल्द ही चुप्पी तोड़ी थी। शबाना ने कंगना पर पलटवार करते हुए कहा था कि, ‘क्या व्यक्तिगत हमले करने का यह सही समय है? जिस वक्त पूरा देश जवानों की शहादत के चलते शोक में डूबा हुआ है। इस वक्त हमें एकजुट रहना चाहिए…भगवान उन सभी को खुश रखे।’ बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर फिल्मी दुनिया पर तीखे जुबानी हमले करने वाली कंगना के शबाना आजमी पर दिए इस बयान से फिल्मी हस्तियां भी चकित रह गई थीं।
