इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ कमाल दिखा रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और अन्य कलाकारों वाली फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। जो इसे देख रहा है इसकी तारीफ कर रहा है। अब प्रीति जिंटा ने भी फिल्म को बेहतरीन रिव्यू दिया है। उनका कहना है कि ये फिल्म हर देशभक्त के लिए एक लव लेटर जैसी है।

प्रीति जिंटा का कहना है कि उनके लिए ये फिल्म बेस्ट है। एक्स पर ‘धुरंधर‘ की तारीफ करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, “आज का दिन बहुत मजेदार रहा। बहुत दिनों बाद मैंने अकेले सिनेमाघर में फिल्म देखी। दोपहर का शो हाउसफुल था और वाह! क्या जबरदस्त अनुभव था! शायद यह लंबे समय में देखी गई मेरी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।”

उन्होंने आगे लिखा, “यह फिल्म बिल्कुल रियल और रॉ है, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, गौरव गेरा और बाकी सभी कलाकारों का बेमिसाल अभिनय है। मुझे इसका भावपूर्ण और दिल को छू लेने वाला संगीत बहुत पसंद आया और सबसे बढ़कर मुझे @AdityaDharFilms का निर्देशन बहुत पसंद आया।बेहद कठिन, फिर भी दिल को छू लेने वाली। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह उन सभी अंजान पुरुषों, महिलाओं और देशभक्तों के लिए एक प्रेम पत्र है जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली।”

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: रहमान डकैत पर वायरल रील्स पर फूटा आचार्य प्रशांत का गुस्सा: हम 26/11 करने वालों को…

प्रीति जिंटा ने कहा कि फिल्म लंबे समय तक चली, लेकिन इससे उन्हें जरा भी परेशानी नहीं हुई। बल्कि, वह निर्देशक आदित्य धर के काम से बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने लिखा, “साढ़े तीन घंटे पलक झपकते ही बीत गए और मैं इसे दोबारा देखने के लिए पहले से ही तैयार हूं। आदित्य धर, मेरे पास शब्द नहीं हैं! जब शब्द आएंगे, तो मैं आपको फोन करके बताऊंगी कि मुझे कैसा लगा और मुझे यह मास्टरपीस कितनी पसंद आई। तब तक, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि इसे देखना न भूलें! जाकर देखें। इस मास्टरपीस को जीवंत करने के लिए कलाकारों और क्रू को बहुत-बहुत बधाई।”

यह भी पढ़ें: Year Ender: 2025 का सबसे दमदार कमबैक, विलेन बनकर बॉक्स ऑफिस का हीरो बना ये एक्टर, दो फिल्मों ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

बता दें कि स्मृति ईरानी ने भी इस फिल्म की खासकर अक्षय खन्ना की एक्टिंग की खूब तारीफ की है। उन्होंने अक्षय को ऑस्क देने की बात तक कह दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…